एमवे ने लांच किया स्किन केयर के लिए नया हर्बल प्रोडक्ट

0
1103
चंद्रा चक्रवर्ती, वाइस प्रेसिडेंट-ईस्ट, एमवे इंडिया

पटना। देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने “एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स” रेंज के लॉन्च के साथ हर्बल स्किनकेयर बाजार में कदम रखने की घोषणा की है। एटीट्यूड की नई स्किनकेयर रेंज में आधुनिक अनुसंधान के साथ वनस्पतियों की अच्छाइयों का संयोजन किया गया है। इसे कंपनी की बेस्ट ऑफ नेचर एवं बेस्ट ऑफ साइंस की विरासत हासिल है। नई रेंज के साथ एमवे ने भारत की उच्च संभावना और 2000 करोड़ रुपये क्षमता वाले हर्बल स्किनकेयर सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाने का लक्ष्य तय किया है। एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स की यह पेशकश ब्यूटी सेगमेंट में एमवे का नया इनोवेशन है,

एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स रेंज की पेशकश की घोषणा करते हुए श्री अंशु बुधराजा, सीईओ, एमवे इंडिया ने कहा कि, “एमवे में हमारा फोकस ऐसे उत्पादों की पेशकश करने पर है, जो कि पारखी भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं। भारतीय हर्बल्स सेगमेंट में अपार संभावना मौजूद है और हम अपनी मौजूदा श्रेणियों में अभिनव एवं विशिष्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स विकसित कर इस संभावना का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

- Advertisement -

एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स की यह पेशकश ब्यूटी सेगमेंट में हमारा नया इनोवेशन है, जो त्वचा की रंगत निखारने और प्रदूषण से सुरक्षा प्रदान करने के अपने नवीनतम फॉर्मूला से बाजार में क्रांति लाने के लिए तैयार है। एटीट्यूड हर्बल्स रेंज की पेशकश और इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई न्यूट्रीलाइट ट्रैडीशनल हर्बल रेंज भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद देने की कोशिश जारी रखेंगे।“

एमवे की इस स्किनकेयर रेंज में तीन उत्पाद शामिल हैं- डे क्रीम, नाइट क्रीम और फेस वॉश। एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स रेंज के हरेक उत्पाद में हर्बल ब्लेंड है जिसमें इंडियन कीनो, मैंगोस्टीन बटर और पपैन एंजाइम जैसी मुख्य सामग्रियां हैं। साथ ही है इसमें बायोसैकराइड जो प्रदूषण के हानिकार प्रभाव को कम करता है जबकि ल्यूमिस्किनज्ड’ कॉम्प्लेक्स त्वचा को चमकदार बनाता है। चंद्रा चक्रवर्ती, प्रेसीडेंट, पूर्व, एमवे इंडिया ने कहा कि एमवे एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स स्वाभाविक चमक के ब्रांड वादे को जीवंत बनाता है। अपने सपनों एवं महत्वाकांक्षा को हासिल करने में व्यस्त युवाओं पर ध्यान केंद्रित कर बाजार को बदलने के लिए हम एंट्री-लेवल प्रीमियम ब्यूटी एवं स्किन केयर रेंज “एटीट्यूड” हर्बल्स स्किन केयर समाधानों के नवीनतम संकलन के साथ तैयार हैं। इस सेगमेंट को सचमुच समझने के लिए हमने युवाओं के बीच एक व्यापक बाजार शोध किया। डे क्रीम के लिए मुख्य सामग्री है इंडियन कीनो जो एंटीऑक्सिडेंट का काम करता है और त्वचा को डिटॉक्सीफाई करता हैय नाइट क्रीम में मैंगोस्टीन बटर दिया गया है और यह शीतलता एवं नमी प्रदान करता हैय और फेस वॉश में पपीता के बीजों से बने पपैन एंजाइम की खूबी है। इनके अलावा, एटीट्यूड बी ब्राइटहर्बल्स रेंज में हर्बल ट्रेंड में असरदार नमी के लिए एलो वेरा, स्किन कंडिशनिंग के लिए इंडियन पेनीवॉर्ट, एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट के रूप में सीबकथॉर्न और सैंडलवुड डॉर्क स्पॉट्स को डिटॉक्सीफाई एवं साफ करने में मदद करता है। एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स रेंज की पेशकश इस साल की शुरुआत में न्यूट्रीलाइट ट्रैडीशनल हर्ब्स रेंज के सफलतम लॉन्च के बाद की गई है। यह हर्बल न्यूट्रीशन सेगमेंट में एम्वे की प्रवेश है। इसके वर्ष 2018 के अंत तक बिक्री में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः किसान और कर्ज माफी के मुद्दे पर ही अब चुनाव लड़े जाने की तैयारी

- Advertisement -