रांची। झारखंड राज्य में शिक्षण संस्थान एवं सरकारी नौकरियों में अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने के ऐतिहासिक निर्णय के आलोक में झारखंड राज्य द्वारा भी राज्य के शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी नौकरियों में इस आरक्षण का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
राज्य सरकार की नौकरियों/ शैक्षणिक संस्थानों, जिनमें बहाली/ नामांकन की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2019 के पश्चात प्रारंभ होगी, उन सभी मामलों में अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण का लाभ मिलेगा। यह 10 फीस़दी आरक्षण अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले 50 फीस़दी आरक्षण के अतिरिक्त होगा।
टिस्को व जुस्को संभालेंगी खरसावां में बिजली व्यवस्था
जमशेदपुर के नोटिफाइड कमांड एरिया और सरायकेला खरसावां के ग्रामीण क्षेत्रों में टाटा स्टील और जुस्को बिजली व्यवस्था का काम संभालेंगी। लोगों को निर्धारित दर पर जुस्को के माध्यम से बिजली मिलेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के निर्देश पर झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड और जुस्को के बीच समझौता करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ेंः बिलखती बहन ने भाई को मुखाग्नि देकर तोड़ी समाज की बेड़ियां
आपसी सहमति के बाद दोनों पक्षों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके तहत जुस्को राज्य सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर लोगों को बिजली उपलब्ध कराएगी। बैठक में ऊर्जा विभाग की सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, प्रबंध निदेशक श्री राहुल पुरवार, जुस्को के एमडी तरुण डागा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः धनबाद में 248 करोड़ से फ्लाईओवर, 1 हजार करोड़ से पेयजलापूर्ति
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को काबू में रखने का राजद ने कर दिया है इंतजाम
यह भी पढ़ेंः लालू ने क्यों काटा मुलाकातियों में पप्पू यादव का नाम?