3.41 करोड़ की लागत से बना है बिथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

0
532

समस्तीपुर। बिथान प्रखंड में 3 करोड़ 41 लाख कि लागत से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सथानीय विधायक राजकुमार राय ने किया। विधायक ने बताया कि समस्तीपुर जिला के सबसे अंतिम छोर पर स्थित प्रखंड बिथान एक बाढ़ प्रभावित तथा भौगोलिक दृष्टि से काफी पिछड़ा इलाका माना जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक सुविधा से युक्त 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथान जैसे दुर्गम इलाका के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण एवं सुविधाजनक तो है ही, यह यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। लोगों को इस स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने में काफी सुविधा होगी तथा इमर्जेन्सी सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। सभी डॉक्टर, पारामेडिकल कर्मियों के लिए अलग-अलग कक्ष होगा तथा पैथौलॉजी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

- Advertisement -

इस भवन का निर्माण बिहार राज्य आधारभूत मेडिकल संरचना लिमिटेड के द्वारा उनकी अनुशंसा पर करवायी गयी है।  उन्होंने बताया कि उनकी ही अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत  बिथान प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा  11 करोड़ की लागत से करवाया जा रहा है,  जिसमें अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक के साथ-साथ एक छत के नीचे बैंक, प्रखंड सह अंचल कार्यालय की सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगी।

इसके अलावा पदाधिकरियों तथा कर्मचारियों के लिये आवास की सुविधा उपलब्ध होगी। बिथान के फुहिया घाट पर  लगभग 11 करोड़ की लागत से बहुत जल्द बाढ़ के पश्चात उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। यह पुल बिथान प्रखंड के लिए लाइफलाइन साबित होगा तथा करेह नदी के पानी से घिरे रहने वाले चार पंचायतों- क्रमशः बेलसंडी, नरपा, सलाहचंदन और सलाहबुजुर्ग के लोगों के लिये प्रखंड मुख्यालय बिथान तक कम समय में पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

यह भी पढ़ेंः बिहार के अतीत को संजोने के लिए अभी और बनेंगे संग्रहालय

उद्घाटन के मौके पर समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. विनोदानंद झा, एसीएमओ डा. सियाराम मिश्र, पी एच सी प्रभारी डॉ. शिवशरण लाल, स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार, विधायक के निजी सचिव विजय कुमार यादव, बिथान प्रखंड जद (यू) अध्यक्ष शत्रुघ्न मंडल, समाजसेवी शिवशंकर यादव, कमलाकांत यादव, सुशील महतो, हरदेव यादव, शत्रुघ्न मंडल, पूर्व उप प्रमुख महेन्द्र राय, जिला पार्षद शत्रुध्न महतो, रजनीश कुमार राजू, कैलाश राय, अशोक राय, राजेश महतो सहित क्षेत्र के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता थे।

- Advertisement -