झारखंड में और 14 लाख महिलाओं को मिलेगी धुएं से मुक्ति

0
56
कार्यक्रम का उद्घाटन करते झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास
कार्यक्रम का उद्घाटन करते झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास

रांची। झारखंड में और 14 लाख महिलाओं को इसी साल सितंबर तक धुएं से मुक्ति मिल जाएगी। सरकार उन्हें एलपीजी कनेक्शन देगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा की है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की 29 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है। 16 मई 2014 को जिस झारखंड में 27% एलपीजी कनेक्शन था, वह साढ़े चार वर्ष बाद 82.6% हो गया है। अब विस्तारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 के माध्यम से दो माह में 14 लाख माताओं और बहनों को हमें इस योजना से लाभान्वित कर राज्य को शत प्रतिशत उज्ज्वला योजना से आच्छादित करना है। प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना से राज्य की महिलाओं को धुआं रहित रसोई, उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने में महती भूमिका अदा करनी है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने मंत्रालय में आयोजित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा बैठक में कही।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सभी 20 सूत्री जिला और प्रखंड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से कहा कि सभी पंचायतों में अगले 10 दिनों के अंदर उज्ज्वला दीदी नियुक्त करें। इनके माध्यम से हमें 14 लाख नये LPG कनेक्शन प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त करना है। नियुक्ति से पूर्व इस बात का ध्यान रहे कि बहुसंख्यक आदिवासी और दलित पंचायत में प्राथमिकता दलित और आदिवासी बहनों को मिलना चाहिये। उज्ज्वला दीदी को साक्षर, कार्य के प्रति समर्पित और ईमानदार होना आवश्यक है। आने वाले दिनों में प्रमंडल, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर उज्ज्वला दीदी के कार्य को विस्तार से समझाया जाएगा।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में जुलाई माह में 1002 उज्ज्वला पंचायत (LPG पंचायत) आयोजित होगा। पंचायत भवन या किसी अन्य स्थान पर शिविर लगाकर छूटे हुए लोगों को योजना से जोड़ें। इस कार्य में तेल कंपनियां भी आप सभी को सहायता प्रदान करेंगी। जिला 20 सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष इन सभी से समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

राज्य 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित सरकार है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के संचालन में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2015 से अब तक राज्य में 29 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। इस योजना से वंचित 14 लाख परिवारों को एलपीजी कनेक्शन के लिए 20 सूत्री से जुड़े सभी पदाधिकारी मिशन मोड में कार्य शुरू करें। मुख्यमंत्री ने एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ-साथ पहली रिफिल और चूल्हा भी उपभोक्ताओं को निःशुल्क दिया है। इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं कि झारखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है।

यह भी पढ़ेंः झारखंड की बड़ी उपलब्धिः राज्य का वन घनत्व और क्षेत्रफल बढ़ा

- Advertisement -