बिहार में पथ निर्माण की 11 योजनाओं के लिए 323.66 करोड़ मंजूर

0
575
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव

निविदा समिति ने दी मंजूरी, पटना जिले की 3 योजनाओं के लिए 81.06 करोड़

पटना। बिहार में पथ निर्माण की 11 योजनाओं के लिए 323.66 करोड़ मंजूर किये गये हैं। निविदा समिति ने इन योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इनमें पटना की 3 योजनाएं हैं। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के 4 जिलों की 11 योजनाओं के लिए 323.66 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके तहत राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों की सड़कों के उद्धार की तीन योजनाओं के लिए 81.06 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है।

यह भी पढ़ेंः BJP और JDU की युगलबंदी बरकरार रहेगी, दोस्ती में दरार नहीं

- Advertisement -

श्री यादव ने बताया कि समिति ने जिन जिलों की योजनाओं को मंजूरी दी है, उनमें पटना, पश्चिम चम्पारण, गया और भागलपुर शामिल हैं। स्वीकृत योजना के तहत 158.31 किलोमीटर पथांश लम्बाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के साथ अन्य कार्य किये जायेंगे। समिति ने पटना जिले की 3 योजनाओं के अलावा पश्चिम चम्पारण की दो योजनाओं के लिए 152.74 करोड़, गया जिले की 3 योजनाओं के लिए 51.27 करोड़ और भागलपुर जिले की 3 योजनाओं के लिए 38.70 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ेंः बिहार के पथ-पुल निर्माण की कई योजनाओं पर केंद्र की सहमति

स्वीकृत योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि निविदा समिति ने अपनी बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बिड पर निर्णय करते हुए राजधानी पटना में पाटलिपुत्र गोलम्बर से वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड भाया वन विभाग कार्यालय एवं आनन्दपुरी नाला गोसाईं टोला रोड के साथ पथ के लिए 29.69 करोड़, पटना जिले में पाली से अकबरपुर रोड के लिए 21.77 करोड़, पाली से खानपुर-झुनाठी-बहादुरपुर-अतौला पथ के लिए 29.56 करोड़, पश्चिम चम्पारण के बेतिया छोटकी पट्टी से रामनगर भाया कपरधिका रोड के जीर्णोद्धार कार्य के अलावा मसान नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच पथ के लिए 36.65 करोड, इसी जिले में भंगहा से धुतहा नदी तक भारत-नेपाल सीमा रोड प्रोजेक्ट के तहत 116.08 करोड़, गया जिले में जीटी रोड भलुआ से भांगड़-केवाला-पहाड़पुर पथ के लिए 20.08 करो़ड़, इसी जिले में गया-परैया-गुरारू-कोइलवा मोड़ पथ के लिए 18.75 करोड़, गया जिले में ही बेला से पंचाननपुर भाया सिंघौल रोड के लिए 12.32 करोड़, भागलपुर जिले में भागलपुर-अमरपुर भाया कजरैली रोड के लिए 13.01 करोड़ के अलावा भागलपुर-अमरपुर-बांका रोड की 14-14 किमी पथांश लंबाई की 2 योजनाओं के लिए 25.69 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है।

यह भी पढ़ेंः बिहार के चार जिलों में पथों के मेंटेनेंस के लिए 587.42 करोड़

श्री यादव ने बताया कि स्वीकृत योजानाओं को 8 से लेकर 24 माह के भीतर पूरा कर लेना है। उन्होंने स्वीकृत योजनाओं का कार्यान्वयन ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित रूप से पूरा करने का संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया है। निविदा प्रक्रिया में खुलापन एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी निर्णय विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये गये हैं।

यह भी पढ़ेंः बिहार के 8 जिलों में पथों के निर्माण को 369.96 करोड़ मंजूर

- Advertisement -