बिहार में 15 दिनों के अंदर डेढ़ करोड़ पौधे लगाये जाएंगे

0
134
कला-संस्कृति विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार व अधिकारियों के साथ 21 जून को 5 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की समीक्षा बैठक करते उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी।
कला-संस्कृति विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार व अधिकारियों के साथ 21 जून को 5 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की समीक्षा बैठक करते उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी।

पटना। बिहार में 15 दिनों के अंदर डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अगस्त के पहले पखवाड़े में पौधरोपण का काम शुरू होगा और 15 तक चलेगा। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को मुख्य सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि इस वर्ष आगामी 1 से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मनाये जाने वाले ‘वन महोत्सव’ के दौरान 1.5 करोड़ पौधारोपण किया जायेगा। ग्रामीण विकास विभाग का 50 लाख व वन विभाग का एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ेंः एक मंदिर ऐसा भी, जहां शिवलिंग व मजार एक ही छत के नीचे!

- Advertisement -

पौधारोपण के इस महा अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूल-कॉलेज, बिहार रेजिमेंटल सेंटर, दानापुर तथा सशस्त्र सीमा बल की सभी इकाइयों व एनसीसी के कैडेटों, जीविका के स्वयं सहायता समूहों के अलावा बड़ी संख्या में स्वेच्छा से निजी भूमि पर पौधारोपण व संरक्षण करने वालों को शामिल किया जायेगा। संस्थाओं को मुफ्त में और आम नागरिकों को सशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे।

यह भी पढ़ेंः बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ‘बंगाली-बिहारी’ मुद्दे को हवा

श्री मोदी ने वन विभाग को एक साल से अधिक अवधि व 4 फीट लम्बे पौधे को गैबियन के अंदर लगाने का निर्देश दिया। 5 किमी से कम लम्बाई की ग्रामीण सड़कों के किनारे मनरेगा के तहत व 5 किमी से अधिक लम्बाई की सड़कों के किनारे वन विभाग की ओर से पौधारोपण किया जायेगा। जीविका के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एक हजार पंचायतों में 25-25 पौधे लगाये जायेंगे। जीविका की दीदियां जैव विविधता प्रजाति जैसे पीपल, गूलर, बर, जामुन आदि के 5-5 पौधे अपनी निजी भूमि पर लगायेंगी। शहरी क्षेत्रों में भी व्यापक अभियान चला कर पौधारोपण किया जायेगा। श्री मोदी ने आम लोगों से इस महा अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि वन महोत्सव के आखिर में समापन समारोह आयोजित कर पौधारोपण का बेहतर काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः बंगाल में समय से पहले हो सकता है विधानसभा चुनाव

पूरे राज्य में भव्य तरीके से मनाया जायेगा योग दिवसः उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 5 वां अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून के आयोजन की तैयारियों की विशेष समीक्षा की तथा आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस के आयोजन में भाग लेने की अपील की। पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। डीएम और सिविल सर्जन तथा अन्य सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर राज्य के सभी जिलों में योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बैठक में कला-संस्कृति, युवा व खेल विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार, विभागीय सचिव रवि परमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः बिहार, बंगाल समेत देशभर के विपक्षी दलों में मचा है घमासान 

श्री मोदी ने निर्देश दिया कि शैक्षिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों से सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस कार्यक्रम में सहभागी बनाया जाए। एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केन्द्र, आर्ट ऑफ लिविंग व योग के क्षेत्र में काम कर रही अन्य संस्थाओं से भी सम्पर्क कर उन्हें आयोजन में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा।श्री मोदी ने सभी सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से अपील की कि वे अपने-अपने बैनर के तले सार्वजनिक स्थलों या हॉल में योग दिवस का भव्य आयोजन कर उसमें अधिक से अधिक लोगों को सहभागी बनायें।

यह भी पढ़ेंः CII ने माना, बिहार का वित्तीय प्रबंधन देश में सबसे बेहतर

यह भी पढ़ेंः हिंदी साउथ वाले भी सीखना चाहते हैं, विरोध राजनीतिक है

यह भी पढ़ेंः जेडीयू के प्रशांत किशोर को ममता बनर्जी ने बंगाल में दे दिया जाब

- Advertisement -