रेलवे ने 30 जून तक ट्रेनों का परिचालन रोका, स्पेशल ट्रेन चलेंगी

0
170
रेलवे ने 30 जून तक ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। हालांकि इस दौरान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।  प्रवासी श्रमिकों व छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। 
रेलवे ने 30 जून तक ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। हालांकि इस दौरान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।  प्रवासी श्रमिकों व छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। 

रांची। रेलवे ने 30 जून तक ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। हालांकि इस दौरान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।  प्रवासी श्रमिकों व छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।  रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के अलावा बाकी ट्रेनों को 30 जून तक नहीं चलाने की घोषणा की है। इस अवधि के लिए बुक किये गये टिकट अपने आप कैंसल हो जाएंगे। कैंल टिकटों का पूरा रिफंड टिकट बुक कराने वालों को मिल जाएगा। श्रमिक स्पेशल या अन्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।

रेलवे ने मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने का फैसला वापस ले लिया है। पहले इन ट्रेनों को चलाने की घोषमा हुई थी। टिकटों की बुकिंग भी होने लगी थी।

- Advertisement -

रेल मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक मेल-एक्सप्रेस, यात्री ट्रेनें या उपनगरीय ट्रेनें अभी बंद ही रहेंगी। यह अगले आदेश तक जारी रहेगा। रेल मंत्रालय की एक सूचना के मुताबिक रेगुलर पैसेंजर सर्विस अभी शुरू नहीं होगी। यानी मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगी।

मंत्रालय ने कहा है कि 30 जून तक के लिए इन ट्रेनों में बुक किए गए टिकट रद्द कर दिए गए हैं। इन टिकटों पर पूरा रिफंड लोगों को मिल जाएगा। रेल मंत्रालय श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों की सेवा जारी रखेगा। विशेष ट्रेनों का परिचालन 12 मई से हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः जनधन खाते, जो निष्क्रिय हैं, उनसे भी जून तक पैसे निकलेंगे

- Advertisement -