बिहार के 3 जिलों में आर.ओ.बी. के लिए 107.30 करोड़ मंजूर

0
176
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव

वैशाली, सारण और बेतिया में रेलवे बनेगा रोड ओवर ब्रिजः नंद किशोर यादव

पटना बिहार के 3 जिलों में आर.ओ.बी. के लिए 107.30 करोड़ मंजूर किये गये हैं। वैशाली, सारण और बेतिया में रेलवे बनेगा रोड ओवर ब्रिज। यह जानकारी बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी। नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य के तीन जिलों में विभाग के स्वामित्व वाले पथ पर अवस्थित रेलवे क्रासिंग पर सड़क ऊपरी पुल और एप्रोच रोड बनाने के लिए विभाग ने 107.30 करोड़ रुपये के राज्यांश की मंजूरी दी है। वैशाली, पश्चिम चम्पारण के बेतिया और सारण जिले में ऐसे रोड ओवर ब्रिज बनने हैं।

यह भी पढ़ेंः कभी नीतीश ने कहा था- जहर खा लूंगा, भाजपा संग नहीं जाऊंगा

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर व धारा 370 पर भाजपा से कितनी निभेगी नीतीश की

यह भी पढ़ेंः BJP ने कस दी नीतीश की नकेल, आगे-आगे देखिए होता है क्या   

श्री यादव ने बताया कि वैशाली जिले में गोरौल रेलवे स्टेशन के निकट लेवल क्रासिंग संख्या 23 (बी) की जगह ऊपरी पुल और पहुँच पथ के निर्माण के लिए 29.04 करोड़, सारण जिले के गोल्डेनगंज स्टेशन के निकट लेवल क्रासिंग संख्या 32 (सी) के लिए 31.37 करोड़ और पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया छावनी के निकट लेवल क्रासिंग नम्बर 2 के लिए 46.88 करोड़ रुपये की विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़ेंः बिहार में एक बार फिर सियासी खिचड़ी पक रही है

इन स्थानों पर रेलवे क्रासिंग के ऊपर पुल और पहुँच पथ बन जाने से नागरिकों को ‘गुमटी जाम’ की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जायेगी और रेल गाड़ियों के नियमित परिचालन में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न होगा।

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के दोनों हाथ में लड्डू, इधर रहें या उधर जाएं

श्री यादव ने कहा कि कास्ट शेयरिंग के आधार पर पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले पथ में उपरोक्त स्थानों पर ओवर ब्रिज व पहुँच पथ के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय ने कुल 214.63 करोड़ रुपये का डी.पी.आर. प्रेषित किया, जिसके आधार पर राज्यांश के रूप में विभाग ने 107.30 करोड़ रुपये की राज्य योजना मद से वहन करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

यह भी पढ़ेंः RJD का जनाधार बिहार में खत्म नहीं हुआ है, रणनीति बदलनी होगी 

- Advertisement -