बिहार के कई हिस्सों में वज्रपात से 12 मौतों पर सीएम दुखी

0
135
बिहार के अलग-अलग हिस्वसों में ज्रपात से रविवार को हुई 12 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
बिहार के अलग-अलग हिस्वसों में ज्रपात से रविवार को हुई 12 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

पटना। बिहार के कई हिस्सों में वज्रपात से रविवार को हुई 12 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने तत्काल मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने वज्रपात से झुलसे हुए लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हुए वज्रपात की तीव्रता काफी अधिक थी। लाक डाउन की वजह से लोग घरों में ते, इस कारण ऐसी तीव्रता वाले वज्रपात से संभवतः क्षति कम हुई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये सुझावों का अनुपालन करें।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए यह कहा कि लोग धैर्य रखें, सचेत रहे, सतर्क रहें तभी स्वस्थ रहेंगे। लोग लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में रहें और सुरक्षित रहें। मालूम हो कि सारण, जमुई और भोजपुर में वज्रपात के कारण 12 लोगों की मौत हो गयी है। सर्वाधिक मौतें सारण जिले में हुई बतायी जाती हैं, जहां 9 लोगों की मौत हो गयी है और 7 लोग घायल हैं।

वज्रपात से मौत होने पर आपदा राहत के नाम पर 4 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है। इसी के तहत मुख्यमंत्री ने राहत अनुदान की घोषणा की है और घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में फंसे झारखंड के 281 आदिवासियों में जगी उम्मीद

यह भी पढ़ेंः कोरोना से बिहार में किसी की मौत होने पर 4 लाख मिलेंगे

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से निपटने के उपायों की समीक्षा की

यह भी पढ़ेंः अमेरिका में साफ-सफाई और कड़े अनुशासन के बावजूद कोरोना का कहर

- Advertisement -