झारखंड से नक्सलवाद खत्म कर दम लेंगेः सीएम

0
429

रांची। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों द्वारा किये गए विस्फोट में जवानों की शहादत पर उन्हें नमन करते हुए नक्सलियों की कार्रवाई को हताशा में की गई कायराना कार्रवाई बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम झारखण्ड से नक्सलवाद का जड़ से खात्मा करेंगे और यही हमारे शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी वेदना और संवेदना प्रकट की।

शहीद परमानंद के घर दुमका पसरा मातमः लातेहार मे बूढ़ा पहाड़ मे नक्सलियों के लेंड माइंस विस्फोट मे शहीद परमानंद चौधरी का दुमका स्थित घर में मातम पसरा है। शहीद परमानंद की शादी 2012 मे भागलपुर के परबत्ता मे हुई थी। उसकी दो साल की एक बच्ची है। एक बूढ़ी माँ, एक भाई और दो बहनें हैं. घर वालों के सामने बड़ा संकट यह भी है कि एकमात्र कमाऊ बेटा भी शहीद हो गया।  22जून को उसने अपनी मां के पैर का प्लास्टर कराया था और 4 जुलाई को घर वापस आने की बात कह कर गया था। वह तो नहीं लौटा, पर घर वालों को उसकी लाश मिली। घर में पत्नी और मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है।

- Advertisement -

 

 

- Advertisement -