झारखंड में जूते और कपड़े की दुकानें कल से खुल जाएंगी

0
179
ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज प्रभाग) की हाई लेवल मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक की कार्यवाही पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुमोदन दे दिया है।
ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज प्रभाग) की हाई लेवल मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक की कार्यवाही पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुमोदन दे दिया है।

रांची। झारखंड में जूते और कपड़ों की दुकानें कल से खुल जाएंगी। झारखंड सरकार ने निर्णय ले लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। वाणिज्यिक संगठनों के लोग लगातार इसकी मांग मुख्यमंत्री से कर रहे थे। दूसरे प्रतिष्ठान पहले ही खोलने की इजाजत दे दी गयी है। शादी-ब्याह के मौसम में दुकानें बंद रहने से जहां व्यवसायियों को नुकसान हो रहा था, वहीं ग्राहकों भी काफी परेशानी हो रही थी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट

डीसी ने की भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा

इधर रांची के उपायुक्त (डीसी) राय महिमापत रे ने एनएचएआई एवं रिंग रोड से संबंधित भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, परियोजना निदेशक, एनएएचआई, रांची, जिला भू अर्जन पदाधिकारी रांची, अंचलाधिकारी मांडर एवं इटकी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने रांची बाईपास परियोजना ग्राम मेसरा अंतर्गत लगभग 300 मीटर पथांश में 3.27 हेक्टेयर भू-दान/ सरकारी भूमि के संबंध में आवेदन प्राप्त करने का निदेश दिया। उन्होंने एनएच 75 पिस्का-बिजूपाड़ा 34 किलोमीटर फोरलेन परियोजना के तहत मौजा मुड़मा, कंदरी टोल प्लाजा हेतु भूमि स्थानांतरित करने के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं परियोजना निदेशक को दिनांक 22 जून 2020 को स्थल जांच करने का भी निदेश दिया।

- Advertisement -

मौजा कठचांचो अंतर्गत वित्त विभाग से आदेश प्राप्त करते हुए भुगतान करने का भी निदेश उपायुक्त की ओर से दिया गया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं परियोजना निदेशक को एनएच 23 पिस्का मोड़ पलमा 23 किलोमीटर फोरलेन परियोजना मौजा सेमरा टोल प्लाजा हेतु भूमि स्थानांतरित करने के लिए दिनांक 22 जून 2020 को स्थल चयन करने का निदेश उपायुक्त की ओर से दिया गया। साथ ही उन्होंने मौजा नगड़ी देवरी एवं कुरगी अंतर्गत वित्त विभाग से आदेश प्राप्त करते हुए भुगतान करने का भी निदेश दिया।

बैठक में रिंग रोड परियोजना अंतर्गत अतिरिक्त मौजा बेरवारी एवं मौजा हेसल शीट नंबर 01 एवं शीट नंबर 03 अंतर्गत वित्त विभाग से आदेश प्राप्त करते हुए भुगतान का निदेश उपायुक्त की ओर से दिया गया। अधियाची विभाग से शेष 4 मौजा नेवरी गड़के एवं कोलियरी हेतु आवंटित राशि की मांग करने का निदेश भी उपायुक्त रांची ने संबंधित पदाधिकारी को दिया।

- Advertisement -