कोरोना धर्म, समुदाय, जाति व नस्ल को नहीं पहचानताः हेमंत

0
266
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांटी। कोरोना किसी धर्म, समुदाय, जाति व नस्ल को नहीं पहचानता। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह समय एकजुट और सतर्क रहने का है। यदि हम पूरी एहतियात न बरते तो सभी पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। यह वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति, नस्ल को नहीं पहचानता। एक दूसरे का सहारा बनें, ताकि जिन लोगों में लक्षण हो, उनको सामने आने की और जांच  कराने का हिम्मत मिले।

राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गढ़वा जिले के खारोंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत के जनवितरण प्रणाली के डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गढ़वा को आदेश दिया है कि सुनिश्चित करें कि उक्त ग्राम पंचायत में लोगों को उनके हक का अनाज सुचारु रूप से मिलता रहे। मुख्यमंत्री को मंत्री मिथलेश ठाकुर ने  जानकारी दी कि गढ़वा जिले के खारोंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत में पिछले 3 महीने से राशन का सही से वितरण नहीं हुआ है।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री को उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि उक्त डीलर पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। अगले 15 दिनों में कारण पृच्छा के बाद उसका लाइसेंस रद्द भी अनिवार्य रूप से कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का पहला पाजिटिव मरीज रांची में मिला

दलित परिवारों को राशन नहीं देने की शिकायत

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त पलामू को राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री को बताया गया कि पलामू में दलित परिवारों को अबतक कोई राशन नहीं मिला है। संकट के समय तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी के बाद उपरोक्त निदेश उपायुक्त को दिया।

यह भी पढ़ेंः कोरोना का Epicenter बने निजामुद्दीन मरकज के मौलाना

यह भी पढ़ेंः क्या कोरोना वाइरस को दावत दे रहा राज्य का शिक्षा विभाग ?

यह भी पढ़ेंः अंतरराज्यीय वाहन परिचालन पर झारखंड में रोक जारी रहेगी

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाये

- Advertisement -