युवाओं का नरेंद्र मोदी पर विश्वास, चुनावों में दिया भरपूर साथ

0
143
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एनडीए की जीत में युवाओं ने जाति-धर्म के बंधन को नकारा: राजीव रंजन

राजीव रंजन
राजीव रंजन

पटना। युवाओं का नरेंद्र मोदी पर भरपूर विश्वास इस बार दिखा। चुनावों में युवा वर्ग ने जाति-धर्म से परे जाकर मोदी का भरपूर साथ दिया। यह दावा किया है बिहार भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन ने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के युवाओं की पहली पसंद हैं। श्री रंजन ने कहा कि बीते सप्ताह लोकसभा चुनावों में एनडीए की अभूतपूर्व जीत में देश के युवाओं का भरपूर योगदान रहा है।

यह भी पढ़ेंः जाति के समीकरण पर अब चुनाव जीतना कठिन है

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि युवाओं ने जाति-धर्म का बंधन तोड़ कर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जम कर मतदान किया। दरअसल आज भारत की आधी से अधिक आबादी युवा है। देश में 25 वर्ष से कम आयु के लगभग 60 करोड़ लोग हैं, जिनकी संख्या वर्ष 2027 तक 100 करोड़ हो जाएगी। देश के ये युवा देश की बेहतरी चाहने वालों की उस जमात में शामिल हैं, जो वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को थोड़ा भी पसंद नही करती।

यह भी पढ़ेंः भारत के प्रगतिशील बुद्धिजीवियों ने राष्ट्रवाद को कमजोर किया

युवा चाहते हैं कि देश का नेतृत्व कोई ऐसा शख्स करे, जो जोश और ऊर्जा से लबरेज हो और एक ऐसे भारत का निर्माण करे, जिसमें सबके लिए समान अवसर हो। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरते हैं। लोगों ने देखा है कि किस तरह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है, जिससे रोजगार के अनेक अवसर बन रहे हैं और रिकॉर्ड संख्या में युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः शिवानंद तिवारी ने दबी जुबान नरेंद्र मोदी की तारीफ की

इसके अलावा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई मुद्रा, 59 मिनट लोन और स्टार्ट अप जैसी योजनाओं के कारण युवा जॉब सीकर की जगह जॉब क्रिएटर बन रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में बड़ी संख्या में देश के युवाओं ने इन कामों को देखा, समझा और इससे लाभ उठाया है। इसके अतिरिक्त मोदी सरकार में भारत की बढ़ी प्रतिष्ठा ने भी मोदी सरकार के प्रति युवाओं के विश्वास को बढ़ाया है।

यह भी पढ़ेंः अजीम प्रेमजी को मुसलमान से अधिक भारतीय होने पर गर्व है

श्री रंजन ने आगे कहा कि मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के कारण आज युवाओं को दुनिया की सबसे सस्ती कीमत पर इंटरनेट की सुविधा मिल रही है, जिसके कारण आज युवाओं तक सारी सूचनाएं पंहुच रही हैं। यही वजह रही कि विरोधियों के झूठ और दुष्प्रचार की रणनीति युवाओं पर कोई असर नही छोड़ पायी, बल्कि खुद युवाओं ने ही सोशल मीडिया पर विपक्षियों के झूठ की जम कर धज्जियां उड़ाई हैं। उनका यह स्पष्ट संदेश है कि देश में स्वार्थ की राजनीति अब और नहीं चलने वाली। यह भी युवाओं का नरेंद्र मोदी सरकार के तरफ आने का एक अहम कारण रहा।

यह भी पढ़ेंः पंडित जवाहर लाल नेहरू के अवसान पर अटल जी का संदेश

- Advertisement -