हाथीदह थाना ने जांच में जब्त किये 2 लाख 10 हजार रुपये

0
144
Exit Poll की मानें तो तेजस्वी के सिर ताज सजेगा। नीतीश राज की समाप्ति होगी। ऐसा आकलन भास्कर को छोड़ सबके Exit Poll में है।
Exit Poll की मानें तो तेजस्वी के सिर ताज सजेगा। नीतीश राज की समाप्ति होगी। ऐसा आकलन भास्कर को छोड़ सबके Exit Poll में है।

मोकामा। हाथीदह थाना ने जांच में जब्त किये 2 लाख 10 हजार रुपये। इसके बारे में कोई दावा नहीं किया गया। पकड़े गये लोगों ने इसके लिए समया मांगा है। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार  किये जा रहे सघन जाँच अभियान के दौरान हाथीदह थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह के नेतृत्व में एएसआई दिलीप कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने थानाक्षेत्र के औंटा हॉल्ट के पास संदेह के आधार पर एक बाइक सवार को रोका और जब तलाशी ली गई तो 2 लाख 10 हजार रुपये जब्त किये गये।

गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार से अधिक की राशि नकद ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसी स्थिति में इतनी बड़ी रकम बरामद की गयी। आरोपी द्वारा रुपये के बारे में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं करने के कारण राशि जब्त कर ली गई है। आरोपी एजाज खान, पिता- औरंजेब खान देवना बेगूसराय का निवासी है। उसने उचित कागजात के लिये पुलिस से वक्त मांगा है।

- Advertisement -

तेजस्वी ने कहा- भाजपा में जा मीले नीतीशः मोकामा के मेकरा में मुंगेर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से लालू यादव को न्याय दिलाने की अपील करने के साथ ही नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी ने कहा था मिट्टी में मिल जाऊँगा, लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा। वे भाजपा में जा मिले। उन्होंने जनता से कहा कि अब मिट्टी में मिलाने की जिम्मेदारी आप लोगों की है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा के चौथे चरण में होने वाले मतदान से पहले मोकामा के मेकरा गांव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्षियों पर जम कर हमला किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने ही मेरे पिता लालू यादव को जेल भेजा। इसलिए मोकामा की जनता और मुंगेर की जनता ललन सिंह को हरा कर सबक सिखाएगी।

मंच से तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि सत्ता के लोभी सत्ता हासिल करने के लिए जितने हथकंडे अपना लें, लेकिन जनता सब देख रही है। तेजस्वी यादव ने नीलम देवी को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। कुल मिलाकर तेजस्वी वोट कम माँगते दिखे और लालू यादव के लिये बदला अधिक मांग रहे थे।

यह भी पढ़ेंः

बालू माफिया ने पिता-पुत्र की गोली मार हत्या कर दी

चुनाव खर्च बढ़ने के पीछे कुछ और कारण तो नहीं?

ELECTION खर्च दोगुना हुआ, पर वोटिंग की रफ्तार जस की तस

मोदी के कारण काशी तो कन्हैया के कारण बेगूसराय बनी है HOT

- Advertisement -