बेगूसराय में डिक्की तोड़कर कर चोरों ने पौने दो लाख रुपये उड़ाए

0
155
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार उठी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खस्ताहाली उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी पुरानी मांग रिपीट कर दी है।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार उठी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खस्ताहाली उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी पुरानी मांग रिपीट कर दी है।

बेगूसराय। शुक्रवार की दोपहर बखरी मुख्य बाजार के सेंट्रल बैंक के समीप बेखौफ चोरों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 1 लाख 73 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़ित गल्ला व्यवसायी मिथुन कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर मुख्य बाजार के पवन नेमानी मार्केट से कपड़े खरीदने गया था। इसी दौरान बैंक से पीछा कर रहे चोरों ने रुपये पर हाथ साफ कर लिया। वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा वाकया रिकॉर्ड हो गया।

उपमुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारीः नगर परिषद बीहट के सदस्यों द्वारा अभियोग के तहत उपमुख्य पार्षद पंकज कुमार मिश्रा के के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु तिथि निर्धारित करने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में आवेदन मुख्य पार्षद को दिया गया है। उपमुख्य पार्षद पर कार्यवाही पुस्तिका में अपने नजदीकी कर्मियों से मिलकर छेड़छाड़ करते हुए अपने लाभ हेतु नियमों का उल्लंघन करना, विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों में भूदाता एवं आमजन को बरगला कर अन्य वार्डों के विकास कार्यों में बाधा डालना, प्रधान सहायक के साथ मिलीभगत से योजना के कार्यों को प्रभावित करने जैसे आरोप लगाये गये हैं। आवेदन पर पार्षद धर्मेन्द्र कुमार सिंह, कंचन कुमारी, गुड्डू साह, हरेराम पासवान, विंध्यवासिनी चौधरी, आशा पाठक, शिवजी कुमार सहित कई प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किया है।

- Advertisement -

बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्जः गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को विद्युत कनीय अभियंता, बरौनी ग्रामीण विभागीय मिस्त्री एवं पुलिस बल ने छापेमारी कर ग्राम बारो (सलीम पुर टोला) निवासी रंजीत कुमार राय, पिता- स्व. रामानंद राय द्वारा टोका फंसा कर विद्युत चोरी करने का मामला पकड़ा। बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन अनुमानित 52720 रुपये की हानि पहुंचाने की प्राथमिकी गढ़हरा थाना में दर्ज कराई है। मालूम हो कि छापेमारी दल की गाड़ी के देखते ही अभियुक्त फरार हो गया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने दी।

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत, सड़क जामः गुरुवार की सुबह बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के विश्वकर्मा चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से दो महिलाएं समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल घाघरा निवासी महेंद्र ताँती की 45 वर्षीय पत्नी शांति देवी का इलाज का निजी नर्सिंग होम में चल रहा था। उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। गुरुवार की के देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव के पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने बखरी-मंझौल मुख्य पथ को एक घंटे से अधिक समय तक जाम कर बखरी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे।

पिस्टल व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तारः नगर थाना क्षेत्र के डाँ. संगीता रोड में बालगृह के पास नाकेबंदी कर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात को गुरुवार की शाम दबोचने में कामयाबी हासिल की है। एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने निकले थे। पूर्व से मिली ठोस सूचनाओं के आधार पर पुलिस उनका इंतजार कर रही थी। थानाध्यक्ष त्रिलोक नाथ मिश्रा ने चीता बल के साथ मिलकर वाहन चेकिंग के लिए रोका तो बाइक पर सवार दो अपराधी भाग निकाले, लेकिन बाइक चला रहा धर्मवीर कुमार, पिता- सुरेश साह, साकिन- मोहम्मदपुर, वार्ड नंबर-38 को पकड़ने में नगर थाना पुलिस कामयाब हो गई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल, एक डाइगर व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। पूछताछ में भागे साथियों के नाम उसने बता दिये हैं।

शराब माफिया पर प्राथमिकी दर्जः भगवानपुर में गुरुवार की रात मोख्तियारपुर बनौली पक्की सड़क पर भगवानपुर थाना के गश्ती दल द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। इस बाबत आरक्षी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने शराब माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुन्ना सिंह, मनीष सिंह, मंगल सिंह तीनों बिहट निवासी द्वारा मोख्तियारपुर बनौली पक्की सड़क के किनारे दस चक्का ट्रक से अवैध शराब उतार कर बिक्री हेतु उजले रंग के पिकअप वैन पर लोड किया जा रहा है। जब उक्त स्थान पर पहुँचा तो ट्रक नम्बर यूपी25एएन-7655 तथा पिकप वैन बिना नम्बर का खड़े थे। पुलिस की जिप देख चालक सहित शराब कारोबारी गाड़ी से कूद कर भाग गए। उक्त गाड़ी से अंग्रेजी शराब के 141 कार्टून बरामद हुए। दोनों गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया है।

यह भी पढ़ेेंः BIHAR BRIEF-शौचालय की टंकी की जहरीली गैस ने ली 3 की जान

- Advertisement -