अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में बिहार पर शोधः सुशील मोदी

0
248
सैनफ्रांसिस्को स्थित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के सामने सुशील कुमार मोदी

सैनफ्रांसिस्को (यू.एस.ए)। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने सनफ्रांसिस्को स्थित विश्वविख्यात स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बताया कि बिहार के लिए गर्व का विषय है कि स्टेनफोर्ड विश्विद्यालय में आधे दर्जन से ज्यादा शोध कर्ता बिहार के मातृत्व एवं नवजात शिशु के पोषण व स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले वर्षों हुये उल्लेखनीय कामों का अध्ययन कर रहे हैं, ताकि विश्व के अन्य देश बिहार के प्रयोगों का अपने देशों में अनुसरण कर सकें। श्री मोदी ने बताया कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है।

श्री मोदी ने बताया कि बिहार में एएनएम तथा नर्सों के प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘अमानत’ सहरसा जिले में पांच सौ से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल एप के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु की ट्रेकिंग, जीविका की दीदियों द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में किये गए कार्य, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम द्वारा मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य एवं शिशु पोषण की पहल का बिहार में मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव आदि पर हुए व्यापक प्रभाव का अध्ययन किया जा रहा है।

- Advertisement -

श्री मोदी ने बताया कि इन अध्ययनों को बहुत जल्दी स्टेनफोर्ड विश्विद्यालय द्वारा सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि भारत के अन्य पिछड़े राज्यों तथा दुनिया के अनेक गरीब मुल्कों में बिहार की सफलता की कहानी को दुहराया जा सके।

यह भी पढ़ेंः बिहार में उच्च शिक्षा से कोई वंचित नहीं रहेगाः सुशील मोदी

सुशील मोदी के ट्वीट

  • नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में  नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव सहित 6 लोगों को अदालत ने दोषी करार दिया, जबकि उनकी पार्टी सबूत मिटाने से लेकर गवाहों को धमकाने तक हर हथकंडे अपना कर आरोपी का बचाव करती रही। अपराध के 34 महीने बाद भी   राजद ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई न कर बिहार की बेटियों को डरावने संदेश दिये। ये वही राजबल्लभ हैं, जिन्होंने तेजस्वी यादव की संविधान बचाओ यात्रा का स्वागत किया था।
  • राहुल गांधी राफेल विमान सौदे में हिंदुस्तान एरोनाटिक्स (HAL ) को काम न देने के मुद्दे पर भी देश को गुमराह करते रहे। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने तेजस विमानों की आपूर्ति में देरी पर एचएएल को फटकार लगा कर यही साबित किया कि राफेल की आपूर्ति करने वाली दासो कंपनी ने एचएएल को मौका क्यों नहीं दिया। राहुल ने पीएम पर आरोप लगाने से पहले खडगे से भी बात नहीं की।

यह भी पढ़ेंः अभी तो वेंटिलेटर से आईसीयू में आई है पोलियोग्रस्त कांग्रेस

- Advertisement -