कोलकाता। बंगाल में पीएम मोदी ने 70 साल बनाम 5 साल का नारा दिया। पीएम मोदी ने कहा- 70 साल आपने दूसरों को दिए, पर बंगाल का कोई विकास नहीं हुआ। अगले 5 साल हमें दीजिए, आपके 70 साल के पिछड़ेपन की भरपाई हम करेंगे। हम पिछली गंदगी धो कर साफ कर देंगे। आज खड़गपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से यह अपील की और उन्हें यह भरोसा दिलाया।
भाजपा के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अंदरूनी खींचतान से पीएम अनभिज्ञ नहीं दिखे। उन्होंने इशारों में ही साफ कर दिया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर उन्हें पूरा भरोसा है। मोदी ने कहा कि हम गर्वान्वित हैं कि हमारे साथ दिलीप घोष जैसे प्रदेश अध्यक्ष हैं, जो ममता के आतंक और जानलेवा हमला के आगे सीना तान कर खड़े हो गये और बंगाल मैं आज भाजपा को लड़ाई की जगह पर लाकर खड़ा कर दिया। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री के इस बयान से राज में दिलीप घोष को शांत करने की पीएम ने कोशिश की। साथ ही दिलीप घोष के विरोधियों को संदेश दे दिया कि उनके आगे दूसरों का महत्व नहीं।
दूसरी ओर ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ममता की पाठशाला में कट मनी सिंडीकेट और तोलाबाजी की पढ़ाई होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में विकास का सिंगल विंडो है, जबकि बंगाल में विकास भतीजा विंडो से गुजरता है। यह भी आरोप लगाया कि 10 साल में राज्य को बर्बाद कर ममता ने गटर में पहुंचा दिया है। उन्होंने आज फिर से दोहराया कि ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की योजनाओं के आड़े आ कर आम लोगों तक विकास को पहुंचने नहीं दिया।
उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा- दीदी बोल रही हैं कि खेला होबे और हम लोग बोल रहे हैं दीदी का खेला खत्म हो गया। अब केवल विकास होगा। मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस बार बंगाल में मत लूट होने की कोई गुंजाइश नहीं है।