भाजपा व नमो के रहते कोई ‘माई का लाल’ आरक्षण खत्म नहीं कर सकता- सुशील मोदी

0
139
कर्नाटक में बिहार के लोगों को रोकने की बात विपक्ष द्वारा फैलायी गयी महज अफवाह है। यह दावा किया है बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने।
कर्नाटक में बिहार के लोगों को रोकने की बात विपक्ष द्वारा फैलायी गयी महज अफवाह है। यह दावा किया है बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने।

सामाजिक समरसता संगोष्ठी सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, “भाजपा और नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते इस देश में कोई ‘माई का लाल’ नहीं है जो अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म या कम कर दे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को तोड़-मरोड़ कर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं।“ सुशील मोदी नोनिया, बिंद, बेलदार महासंध की ओर से बापू भवन सभागार में आयोजित ‘सामाजिक समरसता संगोष्ठी सह अभिनन्दन समारोह’ को सम्बोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, नरेन्द्र मोदी ने तो गरीब सवर्णों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देकर मिसाल कायम किया। बिहार के कर्पूरी फॉर्मूले की तर्ज पर केन्द्र की नौकरियों में पिछड़ों के आरक्षण के वर्गीकरण लिए आयोग का गठन किया गया है। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर उसका पहला अध्यक्ष बिहार के ही एक पिछड़े के बेटे भगवान लाल साहनी को बनाया है।

- Advertisement -

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार 7 महिलाओं को राज्यपाल बनाया, साथ ही फागू चैहान समेत 9 नवनियुक्त राज्यपाल पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति व जनजाति समाज से है। वहीं दलित समाज से आने वाले बिहार के पूर्व राज्यपाल को देश के सर्वोच्च पद बैठाकर दलित समाज को सम्मान दिया है। एक गरीब के बेटे को जब मौका मिला तो उसने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का अपना वायदा पूरा किया।”

मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से एक झटके में धारा- 370 खत्म करके वहां अनुसूचि जाति, जनजाति पिछड़े व अतिपिछड़े समाज को आरक्षण के लाभ का हकदार बना दिया। इसीलिए बसपा प्रमुख मायावती ने भी सरकार के इस कदम का समर्थन किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा कि जिस नोनिया, बिंद और बेलदार समाज को कांग्रेस ने सत्ता में हिस्सेदारी और सम्मान से वर्षों तक वंचित रखा, उस वंचित समाज के फागू चैहान को बिहार का राज्यपाल बनाकर उन्होंने इतिहास रच दिया।

- Advertisement -