बेगूसराय। एसपी अवकाश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बताया कि पिछले दो दिनों के अंदर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा एक सधन अभियान चलाकर छापेमारी की गई, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से 30 से 35 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन 2 दिनों के अंदर तीन थाना क्षेत्रों में 6 बड़े अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हुई है। जिनमें नगर थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान महिला कॉलेज के पास से टाउन इस्पेक्टर त्रिलोक कुमार मिश्र ने कई मर्डर केस के मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया। वह चकिया ओपी थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंन्द टोली गाँव निवासी स्व० विशो गुप्ता का पुत्र संतोष गुप्ता उर्फ पथैलिया बताया जाता है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक ग्लेमर बाइक बरामद किया। इस पर मोकामा और हथीदह रेलथाना के अलावा कई अन्य थानों में हत्या, लूट के कई मामले दर्ज हैं।
मोटरसाइकिल लूट की घटना में शामिल दो पकड़ाए
एसपी ने बताया कि जन्माष्टमी मेला के दौरान तीन अपराध कर्मियों द्वारा लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने बगड़ाहा डीह के पास एक व्यक्ति की अपाची बाइक और उसका मोबाइल पिस्तौल का भय दिखाकर छीन लिया था। उनकी गिरफ्तारी का निर्देश फुलवरिया थाना प्रभारी को दिया गयाथा। फुलवरिया थाना प्रमारी विवेक भारती और रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष राणा रमेश चंद्र और सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने मिलकर बरौनी थाना के केशावे गाँव निवासी अशोक सिंह के दो पुत्रों- बिट्टू कुमार और नीतेश कुमार को एक लूटी बाइक अपाची वाइक और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।
लूट की रकम के साथ तीन अपराधी हुए गिरफ्तार
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर (छोड़ाही) थाना क्षेत्र के मालपुर श्यामपुर के बीच पुलिया पर मुजफ्फरपुर के मुर्गा व्यवसायी से कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा कुछ दिन पहले हथियार के बल पर 1 लाख 30 हजार रुपये की लूट कर ली गई थी। मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इसमें छौड़ाही ओपी अध्यक्ष अमित कुमार और गढ़पूरा थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप के नेतृत्व में सधन छापामारी कर मुर्गा व्यवसायी से लूटी गयी राशि में से 75000 हजार नगद रुपये, लूट में प्रयोग की गयी 2 बाइक, चार मोबाइल फोन और एक देसी कट्टा एंव तीन जिंदा कारतूस के साथ तीनों अपराधियों को गिरफ्तार पुलिस ने किया है।
यह भी पढ़ेंः जान लीजिए, उपेंद्र कुशवाहा के तेवर इतने तल्ख क्यों हो गये हैं