SASARAM में रुपये लूटने आये अपराधी की पिटाई से मौत

0
213

सासाराम। सीतामढ़ी, बेगूसराय, सीतामढ़ी के बाद आज (मंगलवार) रोहतास जिले में फिर माब लिंचिंग की घटना हुई। रेलकर्मी से रेलवे के रुपये छीनने के प्रयास में एक अपराधकर्मी पब्लिक के हत्थे चढ़ गया, जिसे पीट-पीट कर लोगों ने अधमरा कर दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सासाराम नगर थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बेंक (state bank of india) के सामने रेलवे के कर्मचारी से अपराधियों ने रुपए लूटने का प्रयास किया। असफल होने पर अपराधियों द्वारा चलाई गोली से एक महिला घायल हो गई। एक अपराधी को जनता ने पकड़ लिया। उसकी लोगों ने इतनी पिटाई की कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे के चार कर्मचारी 24 लाख रुपए लेकर state bank में जमा करने गए थे। इसी दौरान बैंक के बाहर अपराधियों ने रुपए का बैग छीनने का प्रयास किया और असफल होने पर गोली चला दी। गोली नोखा की रहने वाली लालो कुंवर के पैर में लगी और अपराधी ने पिस्टल के बट से प्रहार किया, जिससे रेलवे के कर्मचारी अशोक bihar)कुमार घायल हो गए। इधर भीड़ ने एक अपराधी को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  मृत अपराधी की पहचान पंकज कुमार गोस्वामी के रूप में की गई है, जो सासाराम का  ही रहने वाला था।

यह भी पढ़ेंः BIHAR में फिर हुई MOB LYNCHING की वारदात, अब सीतामढ़ी में

उसके पाकेट से आधा दर्जन कारतूस और पाँच अंगूठी बरामद किये गये हैं। रोहतास जिले के प्रभार में चल रहे  पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में शमिल दो अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः माब लिंचिंग में 3 की मौत मामले में थानाध्यक्ष निलम्बित

- Advertisement -