तेजी से फैल रहा है आयुष्मान भारत का दायरा: राजीव रंजन

0
133

पटना। देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्रांति लाने वाली आयुष्मान भारत योजना की लोकप्रियता में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभ पाने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

गरीब और कम आय वाले लोगों के बीच इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन महीनों से भी कम समय में इस योजना से लाभान्वित होने वालों की संख्या 10 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है, वहीं अभी तक 3.6 अरब रुपए से ज्यादा के क्लेम दाखिल किए जा चुके हैं।

- Advertisement -

उन्होंने सरकार ने अभी हाल ही में 64,000 ‘आयुष्मान भारत ई-कार्ड’ जारी किए हैं। इसके साथ ही कुल ई-कार्ड की संख्या 10.22 लाख हो गई है। इसके अलावा अब तक अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए पौने चार लाख लोगों को भर्ती किया गया है। वे लोग जो महंगे प्राइवेट अस्पतालों में जाने का साहस नहीं कर पाते थे, इस योजना ने वैसे गरीबों में अस्पतालों के बिल के डर को खत्म कर निडर होकर स्वास्थ्य सेवा की मांग करने का आत्मविश्वास जगाया है।

इस योजना की खास बात यह है कि जो लोग पहले पैसे की तंगी के कारण इलाज नहीं करवाते थे, अब उन्होंने भी आगे आना शुरू कर दिया है। इस योजना ने गरीबों के मन में यह भाव पैदा किया है कि संकट की घड़ी में अब सरकार उनके साथ है। बिहार से अभी तक 1.80 करोड़ लोग इस योजना के लिए प्रथम चरण में चयनित हो चुके हैं और आगे इनकी संख्या और बढ़ने वाली है।

यह भी पढ़ेंः गरीबों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है आयुष्मान भारत योजना

श्री रंजन ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना आज सिर्फ लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं ही नहीं दे रही है, बल्कि इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. नवंबर 2018 के Naukri JobSpeak Index के मुताबिक मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना की वजह से देश की हेल्थकेयर इंडस्ट्री में रोजगार के क्षेत्र में इस महीने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों यानी 50 करोड़ से अधिक गरीबों को सालाना पांच लाख रुपये का हेल्थ बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे देश के छोटे-छोटे शहरों में हेल्थ के सेक्टर का विकास हो रहा है और रोजगार के बंपर मौके सृजित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हेमंत सोरेन का आरोप, भाजपा भुना रही है आयुष्मान भारत योजना को

- Advertisement -