हेमंत ने कहा- किसानों और युवाओं के लिए सरकार कृतसंकल्पित

0
79
आवास में मिलने आए लोगों से मुलाकात करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक अंदाज यह भी
आवास में मिलने आए लोगों से मुलाकात करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक अंदाज यह भी

रांची। हेमंत सोरेन ने कहा है कि किसानों और युवाओं के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। हर दिन की तरह आज भी मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं। हेमन्त विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निदान का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि नई सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। किसानों और युवाओं पर सरकार की खास नजर है। किसान हमारे राज्य और देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनकी खुशहाली और विकास के लिए इन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की हमारी कोशिश है।

- Advertisement -

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इन तरीकों को एक्सप्लोर किया जा रहा है, जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध करा सकें। सभी जिलों में एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज को सुदृढ़ किया जाएगा। इससे युवाओं को इधर उधर न भटकना पड़े।

सोशल मीडिया के जरिए आ रहीं कई समस्याएं

हेमन्त ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए व्यक्तिगत, सामाजिक, रोजगार से संबंधित, स्कूल से संबंधित एवं अन्य कई तरह की समस्याएं हम तक पहुंच रही हैं, जिनके समाधान के लिए हम तत्पर हैं। हमारी सरकार ऐसी व्यवस्था की तैयारी में हैं, जहां अपनी समस्याओं से परेशान लोगों को उसका जल्द से जल्द समाधान मिल सके।

मुख्यमंत्री ने आज ही झारखंड की जेलों में बंद 139 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया। आजीवन कारावास की सजा काट रहे ये बंदी अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए आयी अनुशंसा को स्वीकृति दे दी। राज्य के 5 केंद्रीय कारा, 1 मंडल कारा और 1 खुली जेल सह पुनर्वास कैम्प में ये 139 लोग अभी बंद हैं। हेमंत ने रिहा हो रहे बंदियों से अपील की कि देश, राज्य, समाज और परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन वे ईमानदारी से करें।

यह भी पढ़ेंः हेमंत सोरेन का नया राजनीतिक अवतार, राष्ट्रीय फलक पर उभरता चेहरा

यह भी पढ़ेंः झारखंड में भाजपा को शिकस्त ने नीतीश कुमार को दे दी संजीवनी

यह भी पढ़ेंः बिहार में घमासान, विधानसभा में JDU को BJP से चाहिए अधिक सीटें

यह भी पढ़ेंः झारखंड की राजनीति में अगले कुछ दिन काफी सनसनीखेज हो सकते हैं

 

- Advertisement -