- राजद उम्मीदवार उमेश कुमार सिंह का जनसंपर्क अभियान
- समाज के अंतिम तबके तक विकास की लौ जलाना उद्देश्य
सीवान: दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद उम्मीदवार उमेश कुमार सिंह ने क्षेत्र में अपना सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है। जनसंपर्क अभियान के क्रम में वे लोगों से मिल रहे हैं उन्हें अपनी भावी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं तथा समझा रहे हैं कि कैसे 12 वर्ष तक एक ही परिवार के खाते में रहे दरौंदा विधानसभा क्षेत्र को 8 महीने में विकास की गति देंगे। उनके साथ युवाओं का अच्छा खासा हुजूम भी नजर आ रहा है।
सबसे पिछड़ा इलाका है दरौंदा
उमेश कुमार सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सिवान का सबसे पिछड़ा इलाका दरौंदा ही हैं, जहां कि विधायक वर्तमान में सांसद है। विकास हुआ रहता तो आज दरौंदा की जनता उनके पति को निर्विरोध यहां से चुनाव जीता कर भेजती। यही नहीं यहां होने वाले विकास कार्यों में जजिया कर देना पड़ता है जो लोग विकास के लिए जिम्मेवार हैं वही लोग विकास को अवरुद्ध किए हुए हैं।
आम आदमी हैं आयातित नहीं
उन्होंने कहा कि वे आम आदमी हैं, आम आदमी की बात करते हैं। कहीं से आयातित नहीं हैं। राजद के आम कार्यकर्ता रहे हैं विगत 15 वर्षों से पार्टी के कार्यक्रमों में दरी बिछाने से लेकर टेबल कुर्सी तक लगाने का कार्य करते रहें हैं।
सभी का मिल रहा सहयोग
उनकी लोकप्रियता को देखते हुए हैं राजद सिवान कमिटी ने उनके नाम को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भेजा था जहां उनके नाम पर मुहर लगी। इस चुनाव में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, हिना साहब, अवध बिहारी चौधरी, महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और रणधीर सिंह, सभी के सहयोग से ही चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम तबके तक विकास की लौ जलाना है उनका उद्देश्य है।