सुमो की सलाह- समस्याओं के समाधान के लिए IIT के छात्र करें रिसर्च

0
146

पटना। आईआईटी पटना के बिहटा कैम्पस में आयोजित ‘स्टार्टअप मास्टर क्लास’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील  कुमार मोदी ने आईआईटी के छात्रों का आह्वान किया कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान (INNOVATION)  करें, ताकि ‘साल्व फार बिहार’ और ‘साल्व फार इंडिया’ ( SOLVE FOR BIHAR & SOLVE FOR INDIA)  के तहत इन क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रान्ति के लिए तैयार है। उसमें आईआईटी पटना के स्टार्टअप की बड़ी भूमिका होनी चाहिए।

श्री मोदी ने कहा कि बिहार की स्टार्टअप नीति-2016 में 500 करोड़ कार्पस फंड का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक स्टार्टअप को अधिकतम 10 लाख रुपये का ब्याजमुक्त ऋण 10 वर्षों के लिए प्रदान किया जायेगा। एसएमई कलस्टर एवं हब में स्टार्टअप के लिए 10 प्रतशत स्थान आरक्षित रहेगा तथा 3 वर्षों के लिए मुफ्त में स्थान उपलब्ध कराने के साथ ही विभिन्न अधिनियमों के अन्तर्गत लाइसेंस में भी 5 वर्षों की छूट दी जायेगी।

- Advertisement -

स्टार्टअप नीति के तहत अब तक 57 प्रमाणीकृत स्टार्टअप को 1 करोड़ 88 लाख रुपये का बीजधन का भुगतान किया गया है। 5,442 आवेदनों की समीक्षा के उपरांत 931 आवेदकों को आईआईटी पटना सहित 15 इन्क्यूबेटर संस्थानों के साथ सम्बद्ध किया गया है।

बिहार व केन्द्र सरकार 15 करोड़ की लागत से आईआईटी पटना के परिसर में 30 हजार वर्गमीटर का दो मंजिला इन्क्यूबेशन सेंटर का निर्माण करा रही है जहां ‘इलेक्ट्राॅनिक सिस्टम डिजायन एंड मैन्युफैक्चरिंग’ (ELECTRONIC SYSTEM DISIGEN & MANUFACTURING) और विशेष  कर मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स (MEDICAL ELECTRONICS) हेतु 50 इन्क्यूबेटर को स्थान उपलब्ध कराये जायेंगे।

राजद ने ठाकोर सेना पर चुप्पी साधी

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक ट्वीट में कहा है कि गुजरात में बिहार-यूपी के कामगारों के खिलाफ कांग्रेस नेता की सरपरस्ती में चलने वाली ठकोर सेना ने इतना जहर उगला कि वहां राज्य सरकार की सख्ती और 400 लोगों की गिरफ्तारी के बावजूद हिंसा की घटनाएं हुईं। जिस राजद के शासन में बिहार के लोगों को गुजरात, दिल्ली, पंजाब जैसे राज्यों में जाकर रोजी-रोटी कमाने के लिए मजबूर होना पड़ा, उस पार्टी ने कांग्रेस के दबाव में अब ठाकोर सेना पर चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो को गरीबों की नहीं, उन्हें केवल सम्पत्ति बचाने की फिक्र है।

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि राफेल विमान सौदे पर राहुल गांधी ने एक के बाद एक आठ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन फ्रेंच मीडिया, फ्रांस के पूर्व व वर्तमान राष्ट्रपति और डैसो कंपनी के सीईओ ने उनके आरोपों को मनगढ़ंत बता दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भी विमान की कीमत बताने को नहीं कहा, जबकि कांग्रेस विदेशी जासूसों का काम आसान करने के लिए विमान की कीमत और अन्य संवेदनशील जानकारियां सार्वजनिक कराने पर तुली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश की सुरक्षा की कीमत पर राजनीति की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः बिहार में किसानों के सम्मान के लिए किसान पुरस्कार योजना  

- Advertisement -