कुछ ही घंटों में चक्रवाती तूफानी तितली की धमक सुनाई देगी

0
200

कोलकाता/ रांची/ पटना। चक्रवाती तूफान तितली को लेकर पूर्वी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। झारखंड में एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है। ओडिशा में इसने दस्तक दे दी है। समुद्र तटीय इलाकों में लोगों को सतर्क कर दिया गया है। तूफान के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से ग्रुप डी की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं।

चक्रवाती तूफान के तितली आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा होते हुए गुरुवार को पश्चिम बंगाल में पहुंचेगा। इस तूफान के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने ओडिशा के सभी स्कूल, कालेज, दफ्तर और बैंक बंद रखने की घोषणा की है। इसके कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अगले दो दिन ओडिशा के राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित होने जा रही रेलवे ग्रुप डी की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि पहले से तय यह परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। तूफान के मद्देनजर इस रुट की सभी ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर मार्ग बदल दिया गया है। यह तूफान 150 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार से से बंगाल की ओर आ रहा है।

- Advertisement -

पश्चिम बंगाल में इस तूफान के कारण दुर्गापूजा में खलल पड़ने की आशंका है। पूजा पंडाल तैयारी के अंतिम चरण में हैं। अगर तूफान ने कहर बरपाया तो पूजा देखने वालों को काफी निराश होना पड़ेगा। सभी लोग इसी बात से चिंतित हैं। बंगाल में लाखों के खर्च से पूजा पंडाल बनाये जाते हैं। तैयारी इतनी जोरदार होती है कि आयोजक पहले से पंडाल की थीम तक तय कर लेते हैं। कोलकाता की पूजा देखने के लिए बाहर से भी काफी लोग जाते हैं।

बिहार में तूफान का ज्यादा असर पड़ने की आशंका नहीं है। छिटफुट बारिश हो सकती है और मौसम की तल्खी थोड़ी नरम पड़ सकती है। बंगाल से सटे इलाकों में तूफान का असर कुछ ज्यादा होगा।

यह भी पढ़ेंः बेटियों के कल्याण के लिए बिहार सरकार ने उठाये क्रांतिकारी कदम

- Advertisement -