प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए : राजीव रंजन 

0
77
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन

पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए। कांग्रेस में मेरिट की कोई कद्र ही नहीं है। यह कहना है भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन का। उन्होंने कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख लेने की सलाह देते हुए कहा कि कभी देश पर एकछत्र राज करने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह इसका वंशवाद और भ्रष्टाचार पर कायम रहना है। इनकी पार्टी में मेरिट की कोई कद्र ही नही है।

यह भी पढ़ेंः अनियंत्रित कार खड़े ट्रक से टकराई, मौके पर 4 की मौत

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस के पास कोई विजन बचा ही नहीं है। हकीकत में कांग्रेस को आज सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी नीतियों और योजनाओं से सीखने की जरूरत है। उदाहरण के तौर पर देखें तो कांग्रेस वर्षों से गरीबी हटाओ का नारा देती आयी है, लेकिन जनता की गरीबी घटने के बजाए बढती गयी। इनके नेता लखपती से करोडपती और बाद में अरबपती बनते चले गये।

यह भी पढ़ेंः पटना में बेलगाम कार चालक ने 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत

प्रधानमंत्री की योजनाओं के केंद्र में हमेशा गरीब, किसान और समाज के वंचित वर्गों के लोग होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को फायदा देने वाली एक से एक योजनाओं को जमीन पर लागू कर ये साबित किया है कि अगर नीयत में खोट नहीं हो और वंशवाद की जगह योग्यता को तरजीह मिले तो जनता से किये तमाम वादों को पूरा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः बस में  बिजली करंट दौड़ा, 3 लोगों की मौत, 27 घायल

कांग्रेस राज में सरकारी स्कीम के लाभार्थियों के हाथ 100 रुपये में से महज 15 रुपये लगते थे, जिसे खुद इसके बड़े नेताओं ने स्वीकार किया था। लेकिन मोदी सरकार में अब सौ फीसदी रकम सीधे उनके खाते में पहुंच रही है। डीबीटी के जरिये सरकार ने पिछले चार साल में तकरीबन 1.40 लाख करोड़ रुपये बचाये हैं। 33 करोड़ से अधिक जरूरतमंद लोग इसके जरिये लाभ उठा चुके हैं। इसी तरह पिछले पांच साल में जन धन खातों की संख्या 35.75 करोड़ को पार कर गई, जबकि कांग्रेस ने अपने 60 साल में कभी इसकी परवाह तक नहीं की।

यह भी पढ़ेंः बिहार के हेल्थ मिनिस्टर से इस्तीफे की मांग बनी चर्चा का विषय

इसके अलावा मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना तथा सौभाग्य योजना से भी उन लोगों को सीधा फायदा मिला है, जिन्होंने कभी इन फायदों की उम्मीद भी नही की थी। यही कारण है कि लोग अब कांग्रेस को सिर्फ आपातकाल के लिए याद करते हैं, लेकिन वोट मोदी जी के पांच वर्षों के विकासकाल को देते हैं। चूंकि भाजपा लोकतंत्र का सम्मान करने वाली पार्टी है और लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष का रहना आवश्यक है, इसीलिए कांग्रेस को हमारी सलाह है कि जल्द से जल्द अपनी भ्रष्टाचार और वंशवाद की नीति छोड़ प्रधानमंत्री मोदी के मार्ग पर चलना शुरू कर दे, नहीं तो आने वाला समय इसके लिए और कठिन साबित होने वाला है।

यह भी पढ़ेंः बिहार में रिलायंस जियो और बीएसएनएल का जबरदस्त जलवा

यह भी पढ़ेंः लोकतांत्रिक इतिहास का काला पन्ना है आपातकाल

यह भी पढ़ेंः फिल्मों में माताओं की माता की पहचान थी लीला चिटणीस की 

- Advertisement -