कोयला तस्करों ने ममता बनर्जी के भतीजे तक पहुंचाये 900 करोड़?

0
720
कोयला तस्करों ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तक 900 करोड़ रुपये पहुंचाये। इस बारे में एक ऑडियो बंगाल में इनदिनों खूब वायरल हो रहा है।
कोयला तस्करों ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तक 900 करोड़ रुपये पहुंचाये। इस बारे में एक ऑडियो बंगाल में इनदिनों खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में खुलासा, बंगाल में छिड़ा ऑडियो-वीडियो वार

  • डी. कृष्ण राव

कोलकाता। कोयला तस्करों ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तक 900 करोड़ रुपये पहुंचाये। इस बारे में एक ऑडियो बंगाल में इनदिनों खूब वायरल हो रहा है। बंगाल चुनाव के दौरान नेताओं को टेढ़े-मेढ़े बोल के अलावा इन दिनों ऑडियो-वीडियो वार भी छिड़ा हुआ है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने वायरल ऑडियो के आधार पर आरोप लगाया कि कोयला तस्कर विनय मिश्रा और बगड़िया ने अभिषेक बनर्जी तक 900 करोड़ रुपये पहुंचाये।

पश्चिम बंगाल के चुनावी मौसम में  वायरल ऑडियो और वीडियो की  काफी चर्चा है। इस  वायरल वीडियो और ऑडियो के जरिए  सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर  आरोप  मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हाल में ऐसी ही एक  बातचीत का  ऑडियो  खूब  वायरल हो रहा है, जिसमें  कोयला तस्करी के आरोपी अनूप  माझी उर्फ लाला के  पार्टनर गणेश बाबूलिया और  एक सरकारी अधिकारी के बीच बातचीत हो रही है। बाबूलिया सरकारी अफसर को  कोयला तस्करी में चल रहे सिंडिकेट के बारे में  समझा रहा है। इस ऑडियो में यह भी पाया गया कि  कोयला तस्करी के लिए  हर  महीने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे  अभिषेक बनर्जी तक 35 करोड़ रुपये पहुंचता था। इस ऑडियो के वायरल होते ही  भाजपा नेता  हाथ धोकर अभिषेक के पीछे पड़ गए हैं।

- Advertisement -

इससे पहले एक और  ऑडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें मुकुल राय  व  तृणमूल नेता शिशिर बाजोरिया के बीच  बातचीत हो रही है। मुकुल राय बाजोरिया का समझा रहे हैं कि किस तरह चुनाव आयोग को  अपनी तरफ खींचा जाए। इस ऑडियो को  तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने खूब चलाया।

नंदीग्राम चुनाव के दूसरे दिन  एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें  एसपी एन त्रिपाठी  ममता बनर्जी को  बायना सात नंबर बूथ से  हराने की कोशिश कर रहे हैं  और ममता बनर्जी एक ही रट लगा रही हैं कि यहां  वोट लूट हुआ है, जबकि त्रिपाठी  बोल रहे हैं कि ऐसा दाग ने अपनी  वर्दी पर लगने नहीं दे सकते। ममता बनर्जी बोल रही हैं- दाग तो लग चुका है। आखिर तक ममता को समझाने के लिए एन त्रिपाठी अपनी वर्दी की कसम खाते हुए देखे गये। यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ।

नंदीग्राम चुनाव के बाद एक वीडियो ऐसा भी वायरल हुआ, जिसमें ममता बनर्जी  अपने प्लास्टर चढ़े पैर को  जोर-जोर से हिला रही हैं। दूसरे वीडियो में  दाहिना पैर  प्लास्टर वाले पैर पर  रखी दिख रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद  भाजपा की ओर से  तृणमूल सुप्रीमो की  चोट पर ढेर सारे सवाल पूछे गए। ममता बनर्जी खुद कल एक  जनसभा में वायरल वीडियो की बात कह रही थीं। उन्होंने कहा कि वीडियो में एक आदमी कह रहा है कि  भाजपा की ओर से मेरे बीवी को 500 रुपये, मुझे 200  और बच्चों को खाना दिया  और हम लोग जाकर भाजपा को वोट दे आए। हालांकि इस वीडियो के बारे में ममता बनर्जी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मतदाता को भाजपा को वोट देने के पहले  गले में फंदा लगाकर मर जाना चाहिए था।

आज सुबह से किशन नगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार  कौसानी का  एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कौसानी चुनाव प्रचार में निकल कर लोगों से कह रही हैं- बीजेपी  अच्छा। तुम्हारे घर में भी मां-बहन है। सोच कर वोट देना। वायरल वीडियो के दो मतलब निकल सकते हैं। पहला यह कि बीजेपी के सत्ता में आने पर  तुम्हारे घर की मां-बहनों की इज्जत नहीं बचेगी। दूसरा अर्थ यह भी हो सकता है कि बीजेपी को वोट दे रहे हो ठीक है। सत्ता में आने दो तुम्हारे घर में मां-बहन हैं, देख लेंगे। हालांकि इस क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार  मुकुल राय ने यह  कह कर बात को टाल दिया कि  वह तो बच्ची है, जो सोचती है, बोलने दो। उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को  इस तरह के पोस्ट को वायरल करने से मना कर दिया।

- Advertisement -