बिजनेसमैन को अपराधियों ने गोली मारी, कारणों की जांच की जा रही

0
146
  • मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में हुई यह घटना
  • घायल व्यवसायी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
  • घायल व्यवसायी राजद के प्रखंड सचिव भी हैं

मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना क्षेत्र के बासदेव छपरा गांव में शनिवार की सुबह टहलने निकले राजद प्रखंड सचिव एवं व्यवसायी दिनेश साह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। इस घटना में घायल दिनेश साह को आनन-फानन में इलाज़ के लिए एस.के.एम.सी.एच. में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार में एक ओर अपराधी बेलगाम हो रहे हैं, वहीं पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में लूट और डकैती को छोड़ कर बाकी अपराधों में कमी आयी है।

घटना की मिली सूचना पर मीनापुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस घटनास्थल से भागने के क्रम में अपराधियों की छूटी चप्पल और चादर बरामद कर जांच के लिये ले गई। पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

व्यवसायी सह राजद नेता को गोली मारे जाने के कारणों  का पता नहीं चल सका है। पुलिस कई पहलुओं को केंद्र में रखकर पूरे मामले की छानबीन में लगी है। उधर एस.के.एम.सी.एच. के डॉक्टरों ने राजद नेता की हालत को स्थिर बताया है। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नही कराई जा सकी थी।

बिहार में हाल के दिनों हत्या की वारदात में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पुलिस के रिकार्ड बताते हैं कि अपराध में कमी आई है। पुलिस के मुताबिक अगस्त के मुकाबले सितंबर 2018 में सिर्फ लूट और डकैती की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जबकि बाकी 10 तरह के अपराधों में कमी आई है। पिछले साल सितंबर और इस साल सितंबर के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन भी दर्शाता है कि लूट और डकैती की घटनाओं को छोड़ बाकी अपराधों में कमी आई है।

यह भी पढ़ेंः बिहार में बीते वर्ष हर दिन 3 महिलाएं हुईं दुष्कर्म की शिकार

यह भी पढ़ेंः बिहार के अतीत को संजोने के लिए अभी और बनेंगे संग्रहालय

- Advertisement -