अपने नेताओं के अपराध धोती है बीजेपी वाशिंग मशीनः कन्हैया

0
115

बेगूसराय। बखरी के रामपुर कॉलेज के पीछे स्थित मैदान में गुजरात की निर्दलीय विधायक सह दलित नेता जिग्नेश मेवानी एवं जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार ने युवा हुंकार रैली का आयोजन किया। जिग्नेश मेवानी ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कभी गरीबों की भलाई नहीं सोच सकती है। नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे घोटालेबाजों को भगाने में मोदी सरकार का बहुत बड़ा योगदान है। साढ़े चार सालों में मोदी सरकार ने डीजल एवं पेट्रोल का दाम बढ़ाकर आम अवाम की कमर तोड़ दी है। ऊपर से जीएसटी ने व्यापारियों को कहीं का नहीं छोड़ा हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा के चुनाव में कन्हैया को वोट देने की अपील की। कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी वाशिंग मशीन है, जो अपने नेताओं के आरोप धोती है।

वहीं गुजरात में बिहार और यूपी के मजदूरों के साथ हो रहे बदसलूकी को लेकर जिग्नेश ने माफी मांगते हुए कहा कि बिहार और यूपी के मजदूर मेरे दिल में हैं और रहेंगे। उनके साथ हो रहे अन्याय के लिए मैं पुरजोर तरीके से विरोध करूंगा। वहीं जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बीजेपी को ‘वाशिंग मशीन’ बताते हुए कहा कि यह पार्टी अपने नेताओं के ‘अपराधिक आरोपों’ को धो देती है। गुजरात में बिहारियों के साथ हो रहे अपमान पर मोदी सरकार को माफी मांगने को उन्होंने कहा। वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर राज्य सरकार पर निशाना साधा।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि बीते दिनों बेगूसराय में एक शिक्षक की हत्या हुई। बिहार में अब कानून का राज समाप्त होता जा रहा है। जिससे आए दिन बेकसूर, निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन सूर्यकान्त पासवान ने किया। मौके पर सीपीआई के अनिल कुमार अनजान, राजेन्द्र चैधरी, रौशन कुमार, बिपिन कुमार सिंह, शिव सहनी, संजय राय, जितेंद्र जीतू, एआईएसफ के अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष सजग सिंह, अभिनव कुमार अकेला, संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

तिलरथ के अनुसार एआईएसएफ के बैनर तले बखरी में आहूत हुंकार रैली में शामिल होने के लिए बेगूसराय आगमन के दौरान गुजरात के विधायक सह दलित नेता जिग्नेश मेवानी एवं  जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार का गर्मजोशी से जोरदार स्वागत राजेंद्र पुल पर एआईएसएफ, एआईवाईएफ व भाकपा के साथियों के द्वारा किया गया। दो काफिलों के साथ जत्था जीरोमाइल दिनकर गोलंबर पहुँचा, जहां पर विधायक सह दलित नेता जिग्नेश मेवानी व जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माल्य निवेदित किया। इस मौके पर बरौनी भाकपा अंचल मंत्री रामरतन सिंह, राम उदगार सिंह भूतनाथ, रामाधार सिंह, एआईएसएफ के राकेश कुमार, शलैन्द्र कुमार, दिनेश यादव, ईशु वत्स, अशोक पासवान, जयप्रकाश सिंह, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ों भाकपा व एआईएसएफ कार्यकर्ता शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः विक्टिम कंपनसेशन  कमेटी की बैठक में 7 को दिए गए एक-एक लाख

- Advertisement -