बिहार का जांबाज शाहवाज : 10 रन 8 विकेट, विश्व रिकार्ड ध्वस्त !

0
165

मुजफ्फरपुर के मूल निवासी शाहवाज नदीम ने आज रच दिया है इतिहास!

पटना। झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने गुरुवार को गेंदबाजी में लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नदीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ केवल 10 रन देकर 8 विकेट झटके और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनका गेंदबाजी विश्लेषण इस प्रकार रहा 10 ओवर, 4 मेडन, 10 रन, 8 विकेट।

यह भी पढ़ेंः तीन तलाक पर अध्यादेश से मुस्लिम महिलाएं होंगी सशक्त: राजीव

- Advertisement -

आईपीएल सीजन 11 में शाहबाज नदीम आकर्षण का केंद्र रहे हैं। दिल्ली  डेयर डेविल्स ने नदीम को 3 करोड़ 20 लाख में खरीद कर चौंका दिया था। स्पिन गेंदबाजी इनकी खासियत रही है। अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से इनका अहम योगदान रहा है। ज्ञात हो कि बिहार में क्रिकेट एसोसिएशन नहीं होने होने के कारण बिहार में पिछले 17 साल से क्रिकेट नही खेला जा रहा था। इस कारण से शाहवाज जैसे सैकड़ों प्रतिभावान खिलाड़ी अन्य राज्य में पलायन कर गये ।

यह भी पढ़ेंः गोपालगंज में पिकअप वैन ने दंपति को धक्का मारा, पति की मौत

बिहार की गोल्डन गर्ल बेटी श्रेयसी सिंह को मिलेगा अर्जुन अवार्डः ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की डबल ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में गोल्डन मेडल जीतने वाली बिहार की गोल्डन गर्ल बेटी श्रेयसी सिंह को केंद्र सरकार ने अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की है। अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह को राष्ट्रपति भवन में 25 सितंबर की शाम को 5:00 बजे राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद यह पुरस्कार अपने हाथ से प्रदान करेंगे। श्रेयसी सिंह बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बांका के पूर्व सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह तथा बांका की निवर्तमान सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री हैं। दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक और तुगलकाबाद से शूटिंग का अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण लेने वाली श्रेयसी सिंह की नजर अब ओलंपिक गेम पर है।

- Advertisement -