बिहार के 8 जिलों में पथों के निर्माण को 369.96 करोड़ मंजूर

0
181
लाक डाउन के बावजूद बिहार में 10 हजार से अधिक मजदूर काम पर जुट गये हैं। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने यह जानकारी दी।
लाक डाउन के बावजूद बिहार में 10 हजार से अधिक मजदूर काम पर जुट गये हैं। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने यह जानकारी दी।
  • विभागीय निविदा समिति ने दे दी मंजूरी
  • पटना में बेली रोड के लिए 87.65 करोड़
  • गया जिले के शेरघाटी के लिए 10.52 करोड़
  • बेतिया की दो योजना के लिए 221.39 करोड़
  • मोतिहारी के रकसौल के लिए 11.96 करोड़
  • बक्सर व रोहतास के लिए 23.17 करोड़
  • नवादा जिले के लिए मिले 3.15 करोड़
  • भागलपुर में धौरेया के लिए 12.09 करोड़

पटना। बिहार के 8 जिलों में पथों के निर्माण को 369.96 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने पटना सहित आठ जिलों में पथों के निर्माण व इससे जुड़े विविध कार्यों के लिए 369.96 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत गया, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, भागलपुर, बक्सर, रोहतास, नवादा और पटना की 126 किलोमीटर की दूरी में पथों का उन्नयन और विकास किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः CII ने माना, बिहार का वित्तीय प्रबंधन देश में सबसे बेहतर

- Advertisement -

श्री यादव ने आज यहां बताया कि राजधानी पटना में पुनाईचक स्थित इंदिरा भवन से रुकुनपुरा वाया समनपुरा-बेलीरोड व इससे सम्बद्ध कनेक्टिंग रोड के लिए 87.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। इस मार्ग के विकसित होने से वह दिन दूर नहीं, जब राजधानी पटना में डाकबंगला चैराहा से सगुना मोड़ के बीच लगने वाली सड़क जाम की समस्या से नागरिकों को मुक्ति मिल जाएगी। यही नहीं, इस पथ के साथ अन्य मार्गों की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ेंः सारण के बनियापुर में नशेड़ी भाई ने पीट-पीट कर भाई की ले ली जान

उन्होंने बताया कि विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए निविदा समिति ने गया जिले के धनगयी बाजार से बिबिपेसरा वाया शिवगंज पथ के लिये 10.12 करोड़, पश्चिम चंपारण के बेतिया में भारत-नेपाल सीमा रोड उन्नयन योजना के तहत मदनपुर से डुमरी तक की दो योजनाओं के लिए 221.39 करोड़, पूर्वी चंपारण में आईओसीएल डिपो रकसौल से आईसीपी रक्सौल वाया रेलवे यार्ड के लिए 11.96 करोड़, भागलपुर में धोरैया इंग्लिश मोड़ से पुनसिया वाया जैठोर नाथ पथ के लिए 12.09 करोड़, रोहतास और बक्सर जिले में दिनारा से जलतारा (नेशनल हाईवे 30 से स्टेट हाईवे 17) के लिए 23.17 करोड़ और नवादा जिले में वारिसलीगंज से खैरात रोड में हाई लेवल आरसीसी पुल का एप्रोच रोड सहित निमार्ण के लिए 3.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है।

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का जगह-जगह भव्य स्वागत

श्री यादव ने स्वीकृत योजनाओं का कार्यान्वयन पूरी गुणवत्ता के साथ समय पूरा करने का अधिकारियों को निदेश दिया है। निविदा प्रक्रिया में खुलापन एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति के सभी निर्णयों को विभागीय बेवसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

यह भी पढ़ेंः बिहार के चार जिलों में पथों के मेंटेनेंस के लिए 587.42 करोड़

- Advertisement -