BIHAR BRIEF: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 की मौत, 10 जख्मी

0
114
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार उठी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खस्ताहाली उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी पुरानी मांग रिपीट कर दी है।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार उठी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खस्ताहाली उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी पुरानी मांग रिपीट कर दी है।

बेगूसराय। मंगलवार की देर रात राजेन्द्र पुल स्टेशन के समीप एनएच 31 पर दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना भेजा गया। बताया जा रहा है कि हाथीदह से सवारी लेकर ओवरलोड आटो जीरो माइल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सिमरिया राजेन्द्र पुल स्टेशन के समीप एक पिकअप वैन में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित होकर पिकअप आटो से टकरा गया। इसकी चपेट में आने से साइकिल से बीहट जा रहे सिमरिया घाट बिंदटोली निवासी गोकुल महतो के पुत्र उमेश महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उधर मंगलवार की संध्या परिंदा बस एवं टेम्पो की टक्कर में जख्मी 70 वर्षीय रामजी पासवान के पुत्र दामो पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दामो पासवान की विधवा 65 वर्षीय तिलकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत बीडीओ कर्पूरी ठाकुर के द्वारा परिजनों को 20 हजार रुपए का भुगतान किया गया।

किशोर अपचारी को 1 वर्ष 9 माह पर्यवेक्षण गृह में रहने का आदेश

बेगूसराय। किशोर न्याय परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट रघुवीर प्रसाद एवं सदस्य उमेश चैधरी एवं लता कुमारी ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गये आरोपित किशोर अपचारी द्वारा अपना जुर्म कबूल करने पर परिषद ने उसे 1 वर्ष 9 माह पर्यवेक्षण गृह में रहने का आदेश दिया। साथ ही किशोर अपचारी के पिता को शपथ पत्र दायर कर किशोर अपचारी को सुरक्षित और समुचित देखभाल में रखने का आदेश दिया। आरोपित किशोर अपचारी पर आरोप है कि 27 दिसंबर 2016 को देवना चौक एनएच 31 पर 10.30 बजे दिन में चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों, जिस पर किशोर अपचारी भी था, ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। किशोर पकड़ा गया।

- Advertisement -

बेगूसरायः आनंद मोहन हत्याकांड में आया नया मोड़

बेगूसराय। मुहर्रम के दिन हुई महेशवाड़ा के आनंद मोहन हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया है। इस घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी मुफस्सिल थाना के हैवतपुर निवासी विक्रम कुमार ने मंझौल ओपी में फर्द बयान दिया है। इस घटना में आनंद मोहन के परिवार के लोगों पर लाठी, डंडा, राड से पीट कर जख्मी कर देने तथा उसकी गाड़ी स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर गड्ढे में ढकेल देने का आरोप लगाया है। फर्द बयान में उसने कहा है कि वह चेरियाबरियारपुर थाना के पबड़ा गांव निवासी विपिन कुमार सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार की भाभी को पहुंचाने  महेशवाड़ा स्कॉर्पियो भाड़ा लेकर आया था। लौटने के दौरान मंझौल के डॉ अजय कुमार के क्लीनिक के सामने भीड़ देखकर गाड़ी रोकी। लोगों ने महेशवाड़ा की घटना बतायी। उसी समय लोगों के आग्रह पर घायल आनंद मोहन को ग्लोकल हॉस्पीटल ले गया। उसे ग्लोकल हॉस्पीटल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महेशवाड़ा ले आने पर पर प्रिंस कुमार, रामानुज सिंह, राम बाबू सिंह, कन्हैया सिंह, अशोक सिंह, विकास कुमार, कैलू सिंह, दीपक सिंह, सुमेश सिंह ने पीट-पीट कर जख्मी कर दिया। मोबाइल तथा 6 हजार रुपये भी ले लिये।

बरौनी में ब्रेक बाइंडिंग से घंटों रुकी रही गुड्स ट्रेन

बरौनी। ब्रेक बाइंडिंग होने के कारण बुधवार को कंटेनर लदे आईडीबीआर गुड्स ट्रेन बरौनी जंक्शन के पश्चिम केबिन संख्या 7 के निकट घण्टों रुकी रही। केबिन की दोनों दिशाओ में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सूचना पर चीफ लोको इंस्पेक्टर समेत संबंधित रेलवे के अधिकारियों ने उक्त ट्रेन का परिचालन कराने का प्रयास किया। घण्टों प्रयास के बाद भी ट्रेन का परिचालन नहीं होने से उक्त गुड्स ट्रेन को बैरंग जंक्शन लौटाने के बाद केबिन से वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।

गैस एजेन्सी के कर्मी से अपराधियों ने लूटे 35500 रुपये

बरौनी। बुधवार को बरौनी के मनोकामना दुर्गा मंदिर के पास दत्ता गेस एजेन्सी के कर्मी राजेश कुमार सिंह के बैग को लुटेरे ले भागे। उस बैग में गैस बिक्री के 35500 रुपए थे। उक्त कर्मी बैग पिकअप भान पर रखकर उपभोक्ता को गैस दे रहा था। इसी बीच एक बाइक पर तीन लुटेरे पिकअप वैन के पास आकर झपट्टा मार कर बेग लेकर भाग निकले।

समस्तीपुरः  अज्ञात अपराधियों ने गोली मार बाइक सवार की हत्या की

समस्तीपुर। समस्तीपुर का इतिहास रहा है कि अगर किसी एसपी की विदाई होती है और नये एसपी का आगमन होता है तो अपराधी हत्या, डकैती या फिर लूट जैसी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर स्वागत करते हैं। आज ताजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देहिया पुल के पास बुधवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने हलइ से नई अपाची बाइक से ताजपुर की तरफ आ रहे युवक को बाइक सवार 2 अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी भागने में सफल हो गये। घटना स्थल पर 2 मोबाइल और मृतक के पास से 10 हज़ार नकद व लाइसेंस बरामद हुआ। मृतक का नाम आदित्य कुमार महतो, पिता- रामकरण महतो, रोसड़ा निवासी बताया गया है।

पटना में आठ माह की गर्भवती ने फंदे पर लटक कर दे दी जान

पटना। आलमगंज थाना अंतर्गत तुलसी मंडी मोहल्ले में बुधवार की शाम विवाहित महिला ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है।  जानकारी के अनुसार आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी निवासी पिंकू कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी उम्र 20 वर्ष ने पारिवारिक विवाद के कारण अपने ही घर में फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली। 1 साल पूर्व खुशबू की शादी हुई थी। खुशबू देवी गर्भवती थी। वह 8 महीने की गर्भवती बतायी जाती है। पुलिस मामले की कर रही है।

आराः पेट्रोल पंप लूटकांड के मास्टर माइंड सहित 2 अपराधकर्मी रिमांड पर

आरा। शहर से सटे सिंगही स्थित पेट्रोल पंप लूटकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को रिमांड पर लिया है। इनमें आशीष पासवान व वीरेंद्र पासवान शामिल हैं। दोनों अपराधियों से पूछताछ भी शुरू कर दी गयी है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस दोनों से 48 घंटे तक पूछताछ करेगी। पुलिस लूटकांड का पूरी तरह खुलासा करने का प्रयास कर रही है। लूट के पैसों के बारे में भी जानकारी ली रही है। बता दें कि 15 जुलाई की रात अपराधियों ने आरा-सरैया रोड के किनारे स्थित किसान सेवा केंद्र (पेट्रोल पंप) के कर्मियों को बंधक बनाकर 4 लाख 70 हजार रुपये लूट लिया। अपराधियों की संख्या चार थी और सभी नकाबपोश थे। इस दौरान पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। हालांकि पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही लूटकांड का खुलासा करते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया था। हथियार व कुछ पैसे भी बरामद किये गये थे। बाद में अन्य अपराधियों ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः बिहार में शराब बेच रही पुलिस, पकड़े गये दारोगा और जमादार

- Advertisement -