बंगाल की आज की चर्चित खबरें, जिन्हें आप जरूर पढ़ना चाहेंगे

0
130
बंगाल में अंतिम चरण के चुनाव में भी हिंसा नहीं थमी। सुरक्षा के व्यापक तामझाम के बावजूद बंगाल में आठवें चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण नहीं रहा।
बंगाल में अंतिम चरण के चुनाव में भी हिंसा नहीं थमी। सुरक्षा के व्यापक तामझाम के बावजूद बंगाल में आठवें चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण नहीं रहा।

कोलकाता। बंगाल की आज की कुछ चर्चित चुनिंदा खबरें, जिन्हें आप जरूर पढ़ना-जानना चाहेंगे। इन खबरों को लेकर हाजिर है सार्थक समय संवाददाताओं की टीम।

कोयला तस्करी के किंगपिन लाला की 68 प्रापर्टी कुर्क होगी

पहली खबर- CBI कोर्ट ने कोयला तस्करी कांड के मुख्य अभियुक्त अनूप मांझी उर्फ लाला की 68 स्थानों पर मौजूद संपत्ति कुर्क करने की अनुमति दे दी है। अनूप कोयला तस्करी केस का किंगपिन है। उसके धंधे का नेटवर्क झारखंड से लेकर बंगाल तक फैला है। उसके पास से बरामद लाल डायरी में झारखंड से लेकर बंगाल तक के उन लोगों के नाम दर्ज हैं, जिनके साथ उसके लेन-देन का जिक्र है। इसी डायरी से मिली जानकारी के आधार पर CBI ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी और कथित साली मेनका गंभीर से अलग-अलग दिन पूछाताछ की। CBI उनसे हुई पूछताछ में मिले जवाब से संतुष्ट नहीं है। उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है। इसके लिए CBI ने 8 सदस्यों की एसआईटी बनाने का फैसला किया है।

- Advertisement -

गौ तस्करी कांड में विनय मिश्र के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट

गौ तस्करी कांड में CBI ने आसनसोल कोर्ट में विनय मिश्र के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की है। विनय की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी हो चुका है। गौ तस्करी कांड में सीबीआई ने आज आसनसोल कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। इसके अलावा एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी फाइल की गयी। विनय मिश्र तृणमूल कांग्रेस का युवा नेता है। घटना के 90 दिनों के अंदर चार्जशीट पेश किया गया है। अभी तक वह गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। CBI को संदेह है कि वह मुंबई में कहीं छिपा हुआ है। विनय के संबंध भी टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से बताये जाते हैं।

पामेला गोस्वामी ड्रग मामले में राकेश सिंह की पेशी

पामेला गोस्वामी ड्रग मामले में गिरफ्तार बीजेपी नेता राकेश सिंह को आज अलीपुर कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ले जाते समय खूब हंगामा मचा। पुलिस के साथ उसने धक्का-मुक्की की। उसके समर्थकों ने राकेश सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाये। पुलिस से हाथ छुड़ा कर राकेश जमीन पर बैठ गया। राकेश सिंह को ड्रग केस में एक मार्च तक हिरासत में भेज दिया गया। उसके दोनों बेटों को जमानत मिल गयी, लेकिन अगली सुनवाई तक उन्हें थाने में रोज हाजिरी देनी होगी। राकेश सिंह की बेटी सिमरन ने कहा है कि पिता और भाइयों को राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया जा रहा है। राकेश सिंह को लेकर पुलिस सुबह पौने पांच बजे गलसी से लालबाजार पहुंची। उसके बाद अलीपुर कोर्ट में उसे पेश किया गया। राकेश ने कहा- मुझे और मेरे निर्दोष बच्चों को झूठे मामले में फंसा कर टीएमसी सत्ता में नहीं लौट सकती है। राकेश सिंह की गिरफ्तारी पर दिलीप घोष ने कहा कि यह प्रतिहिंसा की कार्रवाई है।

अब कुछ खबरें बंगाल की चुनावी राजनीति से जुड़ी हुईं

  • क्रिकेटर मनोज तिवारी ने आज तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली। उधर भाजपा ने तेज गेंदबाज अशोक दिन्दा को पार्टी में शामिल कराया। प्रदीप घोष के बेटे छात्र नेता सजल घोष ने भी शुभेंदु के हाथ से भाजपा का परचम थाम लिया।
  • मटियाबुर्ज में 25 फरवरी को होने वाली एआईएमआईएम नेता ओबैदुद्दीन ओवैसी की जनसभा को पुलिस की अनुमति नहीं मिली। इस बारे में ओवैसी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
  • तृणमूल विधायक अभिनेत्री देवश्री राय रायदिघि से अब चुनाव नहीं लड़ेंगी। देवश्री राय ने कहा- बहुत अपमान हुआ है। कोई औऱ इलाका मिला तो चुनाव लड़ने पर सोचूंगी। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है। प्रस्ताव आने पर विचार करूंगी।
  • अमहर्स्ट्र स्ट्रीट के लेबूतल्ला पार्क के पास भाजपा की परिवर्तन यात्रा को तृणमूल कर्मियों ने झाड़ू दिखाए। नेताओं को लक्ष्य कर जूते फेंके। ईंट-पत्थर भी फेंके गये और भाजपा के बैनर-पोस्टर फाड़ दिये गये। यात्रा रथ पर मुकुल राय, शुभेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, सव्यसाची दत्त आदि मौजूद थे।
  • कांचरापाड़ा में पुलिस ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को रोक दिया। इससे काफी देर तक हंगामा मचा रहा। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दिया। पुलिस ने काबू करने के लिए लाठियां भांजीं। लाठी चार्ज में महिलाओं सहित कम से कम 25 लोग जख्मी हुए हैं। विशाल पुलिस वाहिनी और रैफ को तैनात करना पड़ा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 मार्च को बंगाल आएंगे। उनकी होने वाली ब्रिगेड जनसभा में 10 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य बाजपा ने रखा है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भाजपा कार्यकर्ता घर-घर आमंत्रण पत्र दे रहे हैं।
  • मदन मित्र ने कांथी की जनसभा में विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा- चुनावी खेल के लिए जो जरूरी सामान चाहिए, लिस्ट दे देना। दिन में नहीं, रात को पहुंचा दूंगा।
  • यह महज संयोग है या कोई अंदर कोई खिचड़ी पक रही है। शुभेंदु अधिकारी और बाबुल सुप्रियो के साथ बारूईपुर के एक होटल में तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष की मुलाकात हुई। हालांकि दोनों पक्ष बता रहे हैं कि एक ही समय होटल में पहुंचना महज संय़ोग था।
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल साइंस सिटी में बुद्धिजीवियों से भेंट करेंगे। उत्तर कोलकाता के प्रभावशाली तृणमूल छात्र नेता सजल घोष भाजपा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंः पामेला गोस्वामी ड्रग केस में बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार(Opens in a new browser tab)

- Advertisement -