अभिनेत्री सीमा सिंह ने बिहार के कला प्रेमियों को दिया तोहफा

0
268
पटना में हुई सीमा सिंह एकेडमी की शुरुआत, प्रशिक्षण व काम के लिए बाहर जाने की जरूत नहीं

पटना। रविवार को राजपुल स्थित सरस्वती बसंत एन्क्लेव में सीमा सिंह एकेडमी का शुभारंभ किया गया। एकेडमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती दिलमणि मिश्रा थीं। विशिष्ट अतिथि दीघा विधायक संजीव चैरसिया, अभिनेत्री सीमा सिंह व अयूनो प्रोडक्शन के निदेशक सौरभ कुमार के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। अयूनो प्रोडक्शन के निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को अब प्रशिक्षण व काम के लिए बिहार से बाहर नहीं भटकना पड़ेगा।

उद्घाटन के पश्चात आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती दिलमणि मिश्रा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस संस्थान के खुलने से अब इस क्षेत्र के बच्चों को ज्यादा दूर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी ढ़ेर सारी शुभकामनाएं इस संस्थान को देती हूँ, ताकि यह कला के क्षेत्र में बिहार के बच्चों को ऐसे ही आगे बढ़ाने का काम करती रहे।

- Advertisement -

वहीँ दीघा विधायक संजीव चैरसिया ने कहा कि मैं सीमा सिंह एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं कि वे पूरे लगन से बिहार से लोगों को प्रशिक्षित कर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

इसके बाद प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अयूनो प्रोडक्शन के निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को अब प्रशिक्षण व काम के लिए बिहार से बाहर नहीं भटकना पड़ेगा, क्योंकि इस अकेडमी का संचालन भोजपुरी एवं दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सीमा सिंह द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः ओमप्रकाश अश्क की पुस्तक- मुन्ना मास्टर बने एडिटर

उन्होंने कहा कि साथ ही समय-समय पर फिल्म जगत के दिग्गज कलाकारों द्वारा बच्चों को नृत्य, संगीत, अभिनय की बारीकियों से अवगत करा कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। सौरभ ने बताया कि इस संस्थान में दिल्ली, मुम्बई व बिहार के ट्रेंड प्रशिक्षक लोगों को बुलाया जायेगा, ताकि उनकी प्रतिभा को मंच तक लाने में मदद मिले।

यह भी पढ़ेंः अल्पसंख्यकों के अधिकारों की हदबंदी नहीं की जानी चाहिए: चैधरी

अपने सम्बोधन में अभिनेत्री सीमा सिंह ने कहा कि बिहारियों में टैलेंट होने के बाद भी वो मंजिल तक नहीं पहुंच पाते या पहुंचते-पहुंचते काफी समय लग जाता है। इसका कारण है सही प्लेटफार्म ना मिलना। हम इस संस्था के तहत लोगों को प्रशिक्षित कर उन्हें इंडस्ट्री में काम करने का अवसर देंगे। इस संस्था में बहुत ही कम फीस पर लोगों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण मुहैया कराया जायेगा। सीमा ने कहा कि बिहार में हमारी संस्था अयूनो प्रोडक्शन के साथ मिल कर काम करेगी, जिसका संचालन सौरभ कुमार के नेतृत्व में किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः फिल्‍म ‘जोहराबाई’ समाज को दिखायेगी आईना: उदय सेनापति

यह भी पढ़ेंः झारखंड में किसानों को हर वर्ष खरीफ के लिए मिलेंगे प्रति एकड़ 5000

- Advertisement -