सेवा और समर्पण की कायम की बड़ी मिसाल
रांची: अगर किसी को 25 लाख की रकम उपहार स्वरुप मिले वो क्या करेगा ? जाहिर सी बात है पहले वो अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करेगा। लेकिन ठीक इसके उलट एक आईपीएस अधिकारी ने सोनी टेलिवीजन पर चलने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 25 लाख की रकम जीतने के बाद उन्होंने सेवा और समर्पण की एक बेहद बड़ी मिसाल कायम की है, मिलने वाली इनाम की रकम उन्होंने अपने देश के शहीदों के नाम कर दी। जी हां हम यहां बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान की, जो झारखंड कैडर के एक आईपीएस अधिकारी हैं जिसका प्रसारण सोनी टीवी पर 6 सितम्बर को किया जाएगा।
जानिये एसएन प्रधान को
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान का पूरा नाम है सत्य नारायण प्रधान। प्रधान फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वे एनडीआरएफ के डीजी के पद पर तैनात हैं। एनडीआरएफ की टीम को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए बुलाया था। एसएन प्रधान अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख जीत गए। 25 लाख जीतने के बाद जैसे ही चेक उनके हाथ में आया। उन्होंने यह घोषणा की कि यह राशि वे शहीदों के फंड के लिए दान कर रहे हैं।