मोदी सरकार पर 70 प्रतिशत लोगों का भरोसा कायमः भाजपा प्रवक्ता

0
113

बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन का दावा, रोजगार सृजन पर विपक्ष का झूठ बेनकाब

पटना। प्रसिद्ध प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन के हालिया सर्वे का हवाला देते हुए बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि रोजगार के मसले पर विपक्ष के तमाम दावों और दुष्प्रचार को दरकिनार करते हुए देश के 70 प्रतिशत लोगों का भरोसा केंद्र सरकार पर कायम है। दुनिया की प्रतिष्ठित प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन द्वारा हालिया किए एक सर्वे के अनुसार भारत के दो तिहाई से ज्यादा लोग इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अगले साल तक उनके लिए रोजगार के और बेहतर अवसर उपलब्ध हो जाएंगे।

सर्वे के मुताबिक, आने वाले 12 महीने में देश की आर्थिक स्थिति और बेहतर हो जाने पर अधिकांश लोगों ने भरोसा जाहिर किया है। इस सर्वे के नतीजे यह साफ़ बताते हैं कि विपक्ष द्वारा इस मसले पर फैलाये जा रहे झूठ को देश की जनता पूरी तरह समझ रही है। यही वजह है कि लोग सरकार के कार्यों को न सिर्फ स्वीकार कर रहे हैं, बल्कि उसके साथ पूरी ताकत से खड़े हैं।

- Advertisement -

लोग जानते है कि बीते चार वर्षों में केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में जितने क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, वैसे कदमों के बारे में कांग्रेस कभी सोच भी नही सकती थी। मुद्रा योजना, कौशल विकास, स्टार्ट-अप इंडिया जैसे अनेक योजनाएं आज धरातल पर बखूबी काम कर रही हैं, जिससे हर साल करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। अकेले मुद्रा योजना से ही बीते तीन वर्षों में 14.46 करोड़ लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण मिला है। जाहिर है कि एक ऋण से अगर एक भी नौकरी सृजित हुई होगी तो चार साल में 14 करोड़ से अधिक रोजगारों का सृजन हुआ।

खास बात यह है कि इनमें से तकरीबन सवा तीन करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार लोन लिया है। इसके अलावा कौशल विकास योजना से तकरीबन 2.5 करोड़ लोगों को रोजगार का अवसर मिला है। सरकार के प्रयासों से मजबूत हो रहे उद्योग-धंधे भी रोजगार क्षेत्र को मजबूत कर रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में अकेले टेक्स्टाइल सेक्टर में ही 10 करोड़ रोजगार पैदा होने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः केंद्र के चार वर्षों में आम जनता की आय में हुई बढ़ोतरी: राजीव रंजन 

मोदी सरकार देशभर में मेगा एंप्लॉयमेंट जोन बनाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना तैयार कर रही है। जाहिर है कि मोदी सरकार की नीतियां युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, जिसे युवा भी भलीभांति समझ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने पहुंचाई करोड़ों गरीबों के घर में बिजली : भाजपा

- Advertisement -