बिहार के नालंदा में डिवाइडर से टकराया पिकअप वैन, 3 की मौत

0
297
दुर्घटना के बाद बिखरा सामान
दुर्घटना के बाद बिखरा सामान
  • हादसे में चालक, खलासी समेत 7 जख्मी, 3 पटना रेफर
  • नवादा से पिकअप वैन अनाज लेकर जा रहा था पटना

बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले में पिकअप वैन डिवाइडर से टकराया, 3 मजदूरों की हो गयी मौत। हादसे में चालक, खलासी समेत 7 लोग जख्मी। 3 को पटना रेफर किया गया। नवादा से पिकअप वैन अनाज लेकर जा रहा था पटना। फोरलेन पर अनियंत्रित होकर पिकअप वैन डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। तीन की मौत मौके पर ही हो गयी।

यह भी पढ़ेंः अनियंत्रित कार खड़े ट्रक से टकराई, मौके पर 4 की मौत

- Advertisement -

इस हादसे में जहां तीन मजदूरों की मौत घटनास्थल पर हो गई, वहीं चालक, खलासी समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। यह घटना समेरा-बिहटा फोरलेन पर बने डिवाइडर से वैन के टकराने के कारण बुधवार की अहले सुबह हुई। बताया जाता है कि नवादा जिले के रूपौर थाना क्षेत्र के छनौन गांव से एक पिकअप वैन अनाज लोड कर मजदूरों के साथ पटना के लिए चली थी। इसी दौरान चालक ने गति से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गया।

यह भी पढ़ेंः पटना में बेलगाम कार चालक ने 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत

इस घटना के बाद तीन मजदूरों की अनाज के बोरों के नीचे दबने से मौत हो गई। चार लोग जख्मी होकर किसी तरह वाहन के नीचे से बाहर निकले। इस घटना के बाद रात्रि गश्त में रही पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया। मृतकों में मजदूर विशेश्वर मांझी, गौरी मांझी एवं सुखदेव मांझी का पुत्र शामिल हैं, जबकि घायलों में सुबोध सिंह, रोहित महतो एवं चालक, खलासी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः बस में  बिजली करंट दौड़ा, 3 लोगों की मौत, 27 घायल

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की मानें तो मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मचा है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। इधर मौत की खबर के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों की चीत्कार से सभी की आंखें नम हो गयीं। सभी मृतक अपने अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः बिहार के हेल्थ मिनिस्टर से इस्तीफे की मांग बनी चर्चा का विषय

इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रावधान के तहत गृह प्रखंड से मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन मृतकों के परिजनों को दिया है। परिजनों ने बताया कि तीन घायलों को पटना रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज विभिन्न स्थानों पर कराया जा रहा है। स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि तेज गति के कारण वाहन अनियंत्रित हो दुघर्टना ग्रस्त हुआ।

यह भी पढ़ेंः बिहार में रिलायंस जियो और बीएसएनएल का जबरदस्त जलवा

यह भी पढ़ेंः लोकतांत्रिक इतिहास का काला पन्ना है आपातकाल

यह भी पढ़ेंः फिल्मों में माताओं की माता की पहचान थी लीला चिटणीस की 

- Advertisement -