25% पिछड़ी जातियों का नौकरियों व दाखिलों में 97% पर कब्जा

0
114

पटना। आरक्षण के मसले पर गुस्से से उबल रहे सवर्ण समाज और आरक्षण से वंचित पिछड़ी जातियों के लिए यह सूचना काफी मायने रखती है। सूचना का आशय यह है कि दाखिले और नौकरियों में आरक्षण के कारण सिर्फ तीन फीसदी हिस्सा ही सवर्णों वंचित पिछड़ी जातियों को आरक्षण के कारण मिल पा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में श्याम लाल यादव की प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले से अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि ओ.बी.सी.कोटे के तहत हुए कुल दाखिले और मिली सारी नौकरियों में से 97 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 25 प्रतिशत पिछड़ी जातियों को मिला है।

रोहिणी आयोग की जांच में यह पाया गया है कि  27 प्रतिशत आरक्षण के बावजूद देश की 983 पिछड़ी जातियों का केंद्र सरकार की नौकरियों में शून्य प्रतिनिधित्व है।यही हाल इनका  विश्वविद्यालयों के दाखिले में भी है।  27 प्रतिशत आरक्षण कोटे में उप वर्गीकरण की सलाह देते हुए रोहिणी आयोग ने मुख्य मंत्रियों से इन आंकड़ों पर राय मांगी है।

- Advertisement -

याद रहे कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ही राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने केंद्र सरकार से उप वर्गीकरण सिफारिश की थी, ताकि आरक्षण का लाभ सभी जातियों को समरूप ढंग से मिल सके। मोदी सरकार ने इस संबंध में आंकड़े तैयार करने और सलाह देने के लिए अक्तूबर 2017 में रोहिणी आयोग का गठन किया था। जी. रोहिणी दिल्ली हाईकोर्ट की रिटायर मुख्य न्यायाधीश  हैं।

जातियों की संख्या               हिस्सेदारी का प्रतिशत

010                           24.95

038                           25.04

102                           25.00

506                           22.32

994                           02.68

983                           00.00

अब सवाल है कि 2019 के चुनाव से पहले वर्गीकरण का यह काम हो पाएगा? कुछ महीने पहले एक बड़े भाजपा नेता ने कहा था कि वर्गीकरण 2019 चुनाव में राजग का ब्रह्मास्त्र  होगा। उधर रोहिणी आयोग ने अपनी अंतिम रपट मई, 2019 में सरकार को देने का निर्णय किया है।

यह भी पढ़ेंः दलित-पिछड़ों के उत्थान के लिए समर्पित है केंद्र सरकारः राजीव

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर पर अध्यादेश आया तो भाजपा से बिदक सकते हैं नीतीश

- Advertisement -