बिहार के गवर्नर पहुंचे शेरशाह का मकबरा देखने, साफ-सफाई के निर्देश

0
579

सासाराम। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि ऐतिहासिक रोहतास किले का विकास पर्यटन केन्द्र के रूप में किया जाएगा, जिससे इस प्राचीन धरोहर की सुरक्षा हो सके और पर्यटन के रूप में रोजगार की व्यवस्था हो सके। कैमूर पहाड़ पर स्थित रोहतास किला को देखने के बाद उन्होंने प्राचीन काल में इतने विशाल और मजबूत दुर्ग की स्थापना को एक महान स्थापना बताते हुए कहा कि आज के समय में इसका विकास कर इस ऐतिहासिक धरोहर पर नयी रोशनी डाली जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः 

- Advertisement -

फाइटर संदीप सिंह के जज्बे की दास्तान सुनाती है सूरमा

कभी कैमरा मैन थे, अब भोजपुरी फिल्मों के नायक है राहुल

राज्यपाल ने सासाराम के ऐतिहासिक शेरशाह मकबरा को भी देखा और इसके आसपास साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था करने की जरूरत बतायी। श्री मल्लिक ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा और सम्पूर्ण  विकास को लेकर 21 अगस्त को पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक रखी गयी है। इसमें इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा के लिए सरकार गम्भीर है। राज्यपाल ने शेरशाह मकबरा का रखरखाव सही रखने के लिए नगर परिषद के साथ बैठक की और कई निर्देश दिये।

यह भी पढ़ेंः 

गुलजार का जन्मदिनः मोरा गोरा रंग ले लो मुझे श्याम रंग देई दो

बिहार में छात्रों को 4 लाख तक का ऋण 4 प्रतिशत के ब्याज दर पर

 

- Advertisement -