बाबाधाम व वासुकिनाथ की व्यवस्था देवभूमि जैसी करेंः रघुवर

0
349

रांची। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर और वासुकिनाथ का श्रावणी मेला विश्व स्तर पर जाना जाए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई पेयजल और बिजली की निर्बाध व्यवस्था रहे। कांवरियों को लगे कि वे देवभूमि में प्रवेश कर रहे हैं। श्री रघुवर दास आज बाबा बैद्यनाथ धाम वासुकिनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की समीक्षा बैठक में यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला की इंटीग्रेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में लाइव इसे देखा जाएगा तथा इसका पर्यवेक्षण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला के संचालन में अधिक से अधिक जन भागीदारी बढ़ाई जाए। सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि NCC स्काउट एंड गाइड आदि को भी जोड़ें। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम और वासुकिनाथ के लिए एक डीआईजी मेला प्रभारी रहेंगे, जो ट्रैफिक सहित संपूर्ण प्रबंधन को देखेंगे।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेः 
रघुवर दास का दावा, झारखंड में चल रही विकास की आंधी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला के दौरान शिल्पग्राम हेंण्डीक्राफ्ट मेला लगे जिसमें जनजातीय समुदायों द्वारा बनाई जाने वाली सामग्रियों की पूरी ब्रांडडिंग हो तथा उसे बिक्री के लिए रखा जा सके। मुख्यमंत्री ने मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि साफ सफाई, रूट लाइनिंग आदि की पूरी निगरानी की जाए। पुलिस के जवान तीन शिफ्ट में काम करें। पूरे भक्ति भाव से कार्य हो। सभी अधिकारी अलर्ट रहें, धैर्य रखें तथा आपस में समन्वय बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर हो। प्रचार सामग्रियों का कंटेंट स्पष्ट और कम शब्दों में हो कांवरियों के लिए  की जाने वाली व्यवस्था को भी प्रमुखता से दर्शाए।

यह भी पढ़ेः जनता जाग गयी है, विकास के साथ खड़ी हैः रघुवर दास

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला के बाद एक उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें आने वाले 50 वर्षों की जरूरतों के हिसाब से तैयारियों और आधारभूत संरचना तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री के आग्रह पर जरमुंडी विधायक श्री बादल पत्रलेख ने 15 लाख रुपए CCTV वासुकिनाथ धाम क्षेत्र में लगाए जाने हेतु दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शौचालयों पर लोक चित्रकला की चित्रकारी की जाए। पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु 400 सफाई मित्रों को तैनात किया जाए।                          

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवरियों के लिए जगह-जगह हेल्थ चेकअप शिविर लगाए जाएं। पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी टंकी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वासुकिनाथ धाम के सभी दुकानें सुव्यवस्थित हों। मानसरोवर का भी सौन्दर्यकरण करें। बैठक में मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी, मंत्री श्रीमती लुईस मराण्डी, सांसद श्री निशिकांत दुबे तथा विधायक श्री बादल ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। देवघर तथा दुमका के उपायुक्त ने एक प्रजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों के बाबत जानकारी दी।

बैठक में मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी, मंत्री श्रीमती लुईस मराण्डी, गोड्डा सांसद श्री निशिकांत दुबे, विधायक जरमुंडी श्री बादल पत्रलेख, मुख्य सचिव श्री सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव श्री एसकेजी रहाटे, डीजीपी श्री डीके पांडे, एडीजी श्री अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री आशीष बत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल, पर्यटन सचिव श्री मनीष रंजन, पूर्व सांसद श्री अभयकांत प्रसाद, उपायुक्त दुमका श्री मुकेश कुमार, उपायुक्त देवघर श्री राहुल कुमार, पंडा धर्म रक्षिणी सभा के सदस्य सहित प्राधिकार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

- Advertisement -