प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिया जायजा दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

0
102

झारखण्ड : 12 सितंबर को रांची पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को देंगे कई सौगात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 सितंबर को रांची आगमन को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज रांची कूटे स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन और मुख्य कार्यक्रम स्थल जगन्नाथ मैदान एसइसी का स्वयं दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. ज्ञात हो कि 12 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राज्य की सबसे बड़ी पंचायत नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी, डीजीपी कमल नयन चौबे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, कृषि सचिव पूजा सिंघल, कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह, भवन निर्माण सचिव सुनील सिंह, उपायुक्त रांची राय महिमापत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

रांची से प्रधानमंत्री देंगे सौगात 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 सितम्बर को झारखण्ड की धरती से पूरे देश को तीन बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे. रांची में आयोजित होनेवाले समारोह में वे प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ प्रधानमंत्री झारखण्ड विधानसभा के नये भवन एवं साहेबगंज में मल्टीमॉडल बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे और 1238 करोड़ की लागत से बनने वाली झारखण्ड सचिवालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे।

- Advertisement -