झारखंडः अंजली यादव बनी खूंटी की डीडीसी, 23 IAS के तबादले

0
476

रांची। राज्य सरकार ने मंगलवार को 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। कई सीनियर आईएएस को डीसी से हटाकर मुख्यालय बुलाया गया है, वहीं एसडीओ रैंक के अधिकारियों को प्रमोशन देकर डीडीसी बनाया गया है। गिरिडीह के डीसी मनोज कुमार को रांची नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। वे पूर्व में रांची डीसी भी रहे हैं।

वहीं, पलामू डीसी अमित कुमार को स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी का निदेशक बनाया गया है। धनबाद के नगर आयुक्त राजीव रंजन को सर्ड का निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा रांची की सदर एसडीओ अंजलि यादव को प्रमोशन देकर खूंटी का डीडीसी बनाया गया है।

- Advertisement -

कौन कहां गया

बीरेंद्र भूषण विशेष सचिव, पंचायती राज कारा महानिरीक्षक/ मनोज कुमार डीसी, गिरिडीह नगर आयुक्त, रांची नगर निगम/ अनिल कुमार सिंह डीडीसी, लातेहार निदेशक, खेलकूद विभाग/ शिशिर कुमार सिन्हा परियोजना निदेशक, आईएसटीडीए संयुक्त सचिव, कृषि एवं पशुपालन/ राजेश कुमार पाठक डीडीसी हजारीबाग संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग/ जगत नारायण प्रसाद डीडीसी पाकुड़ निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग/ शशिधर मंडल,   डीडीसी लोहरदगा अपर सचिव, ऊर्जा विभाग/ राजेश सिंह अपर सचिव, महिला बाल विकास अपर सचिव उच्च तकनीकी एवं शिक्षा/ चन्द्र मोहन कश्यप डीडीसी गढ़वा नगर आयुक्त, धनबाद और माडा के प्रभार में/ कमलेश्वर प्र.सिंह डीडीसी, पश्चिमी सिंहभूम संयुक्त सचिव, राजस्व निबंधन/ हर्ष मंगला कारा महानिरीक्षक डीसी, गढ़वा/ राजीव रंजन नगर आयुक्त, धनबाद निदेशक, राज्य ग्रामीण विकास संस्थान/ अमित कुमार डीसी, पलामू निदेशक, राज्य शहरी विकास एजेंसी और अपर निदेशक रिम्स/ शांतनु अग्रहरि नगर आयुक्त, रांची नगर निगम डीसी, पलामू/ नेहा अरोड़ा डीसी गढ़वा डीसी, गिरिडीह/ फैज अल हक अहमद परिवहन आयुक्त डीडीसी, सिमडेगा/ सुश्री माधवी मिश्रा एसडीओ, धालभूमगढ़ डीडीसी, लातेहार/ आदित्य रंजन एसडीओ, हजारीबाग डीडीसी चाईबासा/ नमन प्रियेश एसडीओ, गोड्डा डीडीसी, गढ़वा/ जाधव विजय नारायण एसडीओ, गिरिडीह डीडीसी, हजारीबाग/ आर.रॉनीटा एसडीओ चाईबासा डीडीसी, लोहरदगा/ राम निवास यादव एसडीओ देवघर डीडीसी, पाकुड़/ अंजलि यादव एसडीओ, रांची सदर डीडीसी, खूंटी।

यह भी पढ़ेंः बिहार में 7 IAS अफसर और 11 जेल अधीक्षक इधर से उधर

- Advertisement -