कोरोना से लड़ाई के लिए सांसदों के योगदान को भाजपा ने सराहा

0
89

पटना। कोरोना के साथ चल रही लड़ाई में सांसदों द्वारा सांसद निधि से दिए जा रहे योगदान की भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में मास्क, दवाओं, सैनिटाइजर या अन्य आवश्यक उपकरणों की कोई कमी न हो, इसके लिए बिहार के सांसदों द्वारा अपनी सांसद निधि से दिया जा रहा योगदान अभूतपूर्व है। बिहार की जनता इन सभी सांसदों के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बेतिया सांसद डा. संजय जायसवाल हृदय से आभारी है, जिनकी पहल पर कोरोना के मद में सांसद निधि से होने वाली यह निकासी मुमकिन हो पायी है।

वास्तव में कोरोना वायरस के लिए सांसद निधि में कोई निर्देश था ही नहीं। इस पर पहल करते हुए डा. जायसवाल ने 22 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष से इस पर सभी का मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया था। डा. जायसवाल के इसी आग्रह का संज्ञान लेते हुए 24 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष के तरफ से कोरोना के खिलाफ सांसद निधि के उपयोग की अनुमति के निर्देश पूरे देश के सांसदों को निर्गत कर दिए गये। देश भर के सांसदों की तर्ज पर अब बिहार के विधायकों ने भी अपने स्तर से पहल करनी शुरू कर दी है, जिससे इस आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास एक बड़ा फंड जमा हो जाने की उम्मीद है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार व तमाम जनप्रतिनिधि अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बिना जनसहयोग के यह जंग जीतना नामुमकिन है। लोगों को समझना चाहिए कि आने वाले कुछ सप्ताह काफी अहम साबित होने वाले हैं। इसीलिए सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए सभी को अपने घरों में बने रहना चाहिए। इसके अलावा बाहर से आने वालों से सभी को तब तक दूरी बनानी चाहिए, जब तक डॉक्टरों द्वारा उनके रोगमुक्त होने की घोषणा न कर दी जाए। सावधानी, सजगता और सतर्कता से ही इस महामारी पर फतह हासिल की जा सकती है।

आजादी के बाद राहत का यह सबसे बड़ा फैसला

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए छिड़े जंग में शामिल गरीबों के लिए केंद्र सरकार का 1.70 लाख करोड़ का पैकेज आजाद भारत में राहत का सबसे बड़ा फैसला है। इसमें समाज के हर तबके का ख्याल रखा गया है। श्री यादव ने आज यहां कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ 21 दिनों तक घर से न निकलने की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के साथ है।

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी प्रधानमंत्री की नजर समाज के अंतिम व्यक्ति तक है। किसानों के खाते में 2000 डालना, 20 करोड़ महिला जन धन खाते में तीन माह तक 500-500 तक डालना, मनरेगा में कार्यरत मजदूरों की मजदूरी-राशि में वृद्धि, कोरोना के खिलाफ चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे महायोद्धाओं के लिए 50 लाख का बीमा कवरेज, उज्ज्वला योजना के तहत निर्धन महिलाओं को तीन माह तक निःशुल्क गैस सिलेंडर आदि कुछ ऐसे राहत का फैसला केंद्र सरकार ने किया है, जो देश के इतिहास में गरीबों के लिए पहले कभी नहीं किया गया था। सबसे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों के घर भोजन को सुनिश्चित करना रहा, जिसके तहत अगले तीन महीने तक पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल और एक किलो दाल का प्रावधान है। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा।

श्री यादव ने कहा कि इसी प्रकार बिहार सरकार ने आज अन्य राज्यों में प्रवासी बिहारियों व दिहाड़ी पर काम करने वालों के रहने, खाने व विद्यालयों में पड़ाव के लिए 100 करोड़ रुपये  की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इसके लिए साधुवाद। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार कोराना संकट के मद्देनजर गरीबों के हित का ख्याल रख उन्हें हर सम्भव सुविधा प्रदान करने की दिशा में सचेष्ट एवं ततपर है।

यह भी पढ़ेंः COVID 19 : कोरोना के चलते देश के कई बड़े मंदिर बंद

- Advertisement -