कोरोना टेस्ट में शिवहर जिले के सभी  22 लोगों के सैंपल नेगेटिव

0
219
कोरोना टेस्ट में शिवहर जिले के सभी 22 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है। इस बीच बिहार से बाहर रहने वाले 12234 लोगों ने निबंधन कराया है।
कोरोना टेस्ट में शिवहर जिले के सभी 22 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है। इस बीच बिहार से बाहर रहने वाले 12234 लोगों ने निबंधन कराया है।

शिवहर। कोरोना टेस्ट में शिवहर जिले के सभी 22 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है। इस बीच बिहार से बाहर रहने वाले 12234 लोगों ने निबंधन कराया है। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला के वरीय अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा स्वास्थ विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से सतत एवं सघन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण पाए जाने पर सैंपल कलेक्शन कर जांच हेतु भेजा जा सके। जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया है कि कोरोना का संदिग्ध पाए जाने पर 22 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जो नेगेटिव पाये गए हैं।

जिला पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में तरियानी छपरा, शरीफ नगर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर, रामपुर, मुंगरहा, कुम्हरार पंचायत अंतर्गत चौक एवं नरवारा में ग्रामीणों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह एवं बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शिवहर जिला के निवासी, जो बिहार राज्य से बाहर लॉक डाउन के कारण फंस गए हैं, उनमें अब तक 12234 लोगों ने निबंधन कराया है। उनके आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है।

- Advertisement -

जिले की विभिन्न पंचायतों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासीत व्यक्तियों, जिनके क्वॉरेंटाइन की अवधि 14 दिन पूरी हो गई थी, वैसे 275 व्यक्तियों को इस शर्त पर छोड़ा गया है कि वे अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत पूर्वीकर्ता प्राप्त गृहस्थी एवं अंत्योदय परिवारों को अनुमान्य मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त हो, इस बाबत पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः कोरोना से बिहार में किसी की मौत होने पर 4 लाख मिलेंगे

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है एवं संक्रमण के संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। इस कार्य में कुल 168 टीमें काम कर रही हैं। इस कार्य की मॉनिरिटिंग हेतु जिला पदाधिकारी शिवहर द्वारा प्रखंड  स्तरीय पदाधिकारियों को भी नामित किया गया है।

वैश्य समाज ने जरूरतमंदों के बीच पका भोजन बांटा

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज के द्वारा गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच तथा रसीदपुर वार्ड नंबर 12 अवस्थित मुशहरी टोला में पका हुआ भोजन का वितरण किया गया है। कंचन साह धर्मशाला में कमलापुरी वैश्य समाज की जिला इकाई शिवहर ने पूड़ी-सब्जी सावधानीपूर्वक तैयार किया गया एवं सेनेटाइज तरीके से दलित और महादलित टोलों में बंटवाया गया। यह कार्यक्रम लगातार 3 मई तक चलता रहेगा। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व समाज सेवी योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कमलापुरी वैश्य समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रानी गुप्ता, शिवहर भाजपा जिला महामंत्री राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चूजी, रामरेखा गुप्ता, राजन गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, कृष्णमुरारी गुप्ता आदि ने इस काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

राजलक्ष्मी ग्रुप ने जरूरतमंदों में किया राशन वितरण

कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी लॉक डाउन के दौरान शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में पुलिस द्वारा लोगों को  सामाजिक दूरी बनाने के साथ लॉक डाउन के नियमों के पालन के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय के नेतृत्व में राजलक्ष्मी सेवा संस्थान की ओर से राजलक्ष्मी ग्रुप के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू द्वारा सैकड़ों गरीब जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री चावल, दाल, सरसों तेल, नमक, हल्दी, आलू, मिर्च, आटा, सत्तू, चुड़ा, बिसकिट, मास्क व हाथ धोने के साबुन का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ेंः बिहार में बाहर से अब तक 1 लाख 80 हजार 652 लोग आए

जहांगीरपुर पंचायत के मुखिया ने गरीबों की मदद की

डुमरी कटसरी प्रखंड की जाहांगीरपुर पंचायत के मुखिया रवि कुमार द्वारा पंचायत को सैनिटाइज कराने के साथ ही जरूरतमंदों के बीच मास्क, साबुन का वितरण किया गया। मुखिया ने बताया कि पंचायत सचिव अंगद कुमार सिंह के साथ गोसाईपुर वार्ड नंबर 10 एवं 11 को सैनिटाइज कराया गया है। साथ ही सभी सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज कराते हुए पंचायत वासियों से उन्होंने अपील की कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए आपसी दूरी बनाए रखें। हाथों की सफाई करें तथा लॉक डाउन के नियमों को पालन करते हुए घरों में रहें।

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 29, सर्वाधिक रांची में

- Advertisement -