- डी. कृष्ण राव
कोलकाता। सेंट्रल फोर्स की 800 कंपनी तैनात किये जाने के बावजूद बंगाल में दूसरे चरण का चुनाव हिंसा से अछूता नहीं रह पाया। ममता बनर्जी ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। चुनाव में गड़बड़ी की शिकायतों पर ममता बनर्जी ने धरना दिया। धरना स्थल से ही राज्यपाल से बात की और कोर्ट जाने की धमकी भी दी। कल रात केशपुर में तृणमूल कार्यालय से निकालकर भाजपा के लोगों ने एक टीएमसी कार्यकर्ता को चाकू मारकर हत्या कर दी। दूसरी ओर नंदीग्राम एक नंबर ब्लॉक के भीकुटिया गांव में टीएमसी के लोगों के द्वारा डराये जाने के कारण उदय शंकर दुबे नाम के एक भाजपा कार्यकर्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उदय के परिवार का कहना है कि पिछले कई दिनों से उसे भाजपा को वोट न देने की धमकी टीएमसी के नेता दे रहे थे।
नंदीग्राम में दूसरे चरण के चुनाव में आज सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस के मुख्य चुनावी एजेंट शेख सुफियान ने भाजपा, चुनाव आयोग और केंद्रीय बल पर कई सारे संगीन आरोप लगाये। तृणमूल की ओर से नंदीग्राम के गोकुल नगर बलरामपुर समेत कई जगहों पर भाजपा की ओर से आतंक फैलाने व तृणमूल कांग्रेस के चुनावी एजेंट को बूथ तक पहुंचने नहीं देने का उन्होंने आरोप लगाया गया। टीएमसी के आरोप के मुताबिक सात नंबर मतदान केंद्र को भाजपा ने लूट लिया। टीमसी एजेंट को बूथ से निकाल दिया गया और एक तरफा मतदान किये जाने की शिकायत टीएमसी के लोग कर रहे थे। ममता बनर्जी करीब 1:30 बजे नंदीग्राम स्थित अपने अस्थायी शिविर से निकलीं और मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उनके आते ही उत्तेजना चरम पर हो गयी।
भाजपा के लोगों ने ममता बनर्जी के सामने जय श्रीराम के नारे लगाये। दूसरी ओर टीएमसी के लोगों ने ममता बनर्जी से भाजपा द्वारा बूथ लूट लेने की शिकायत की। दोनों पक्षों के समर्थकों ने आपस में मारपीट की। इस बीच मनोज वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्ष के समर्थकों को एक दूसरे से अलग किया और बीच में एक मानव शृंखला बनायी। इस बीच ममता बनर्जी बूथ पर बैठ गयीं। उन्होंने राज्यपाल और इलेक्शन कमीशन को फोन कर घटना की जानकारी दी और फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने की मांग की। ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि बयाल में 80% वोट लूट लिया गया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह के निर्देश पर यहां कुछ बाहरी गुंडों ने यह हमला किया। इधर भाजपा के महिला मोर्चा के कार्यकर्ता मतदान केंद्र तक पहुंच गयीं और ममता बनर्जी गो बैक के नारे लगाने लगीं। उनका आरोप था कि यहां ठीकठाक मतदान चल रहा है। बाहर से कुछ लोग आकर ममता बनर्जी के निर्देश पर यहां हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर सेंट्रल फोर्स यहां शुभेंदु के पक्ष में मतदान करा रहा है। उनका यह भी कहना था कि वह इस घटना को लेकर वह हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराएंगी। इस घटना के बाद घटनास्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर पहुंचे। ममता बनर्जी के साथ उनकी कुछ देर तक बातचीत हुई। बाद में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की चेष्टा से ममता बनर्जी को इस ग्रुप से निकालने के लिए रास्ता बनाया गया और दोनों पक्षों से बारी-बारी बातचीत कर यहां से निकाल दिया गया।
इधर इस घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी को एहसास हो गया है कि वह हार रही हैं। इसीलिए वह नाटक रचने की कोशिश कर रही हैं। शुभेंदु का कहना है कि पूरे नंदीग्राम में 355 बूथों में से 70 से 80 बूथों पर तृणमूल कांग्रेस अपना चुनावी एजेंट नहीं दे पायी। उनका कहना है कि भाजपा के समर्थन वाले गांवों में 90% से ज्यादा मतदान होने की उम्मीद है।
स्थानीय तृणमूल नेता रुकनुद्दीन का कहना है कि आसपास के लगभग 7 बूथों पर भाजपा के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के एजेंटों को मार कर निकाल दिया। ऐसे ही एक टीएमसी एजेंट मृणाल कांति जाना की मां का कहना है कि उनके लड़के को भी मारकर बूथ से निकाल दिया गया था। बाद में पुलिस और चुनाव आयोग के लोग उसे लेने आए थे, लेकिन जान के डर से वह जाना नहीं चाहा। दूसरी और आज नंदीग्राम में शुभेंदु की गाड़ी पर भी तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने हमला किया। आज सुबह से करीब 2:00 बजे तक ममता बनर्जी की ओर से चुनाव आयोग के पास लगभग 63 शिकायतें पहुंचीं। ममता बनर्जी ने बताया कि एक भी शिकायत पर सही कार्रवाई नहीं हुई।
नंदीग्राम में चुनाव आयोग का फर्जी कार्ड लटकाए एक तृणमूल समर्थक को गिरफ्तार किया गया। केशपुर में भाजपा नेता की कार में तोड़फोड़ हुई तो टीएमसी पर पोलिंग एजेंट की पिटाई का आरोप लगा। पाथरप्रतिमा में कल रात मतदान केंद्र केंद्रीय़ जवान का फंदे से झूलता शव मिला। डेबरा में भाजपा प्रार्थी भारती घोष के बहिरागत सहायक को लेकर तनाव कायम रहा। झड़प भी हुई। सबंग में मानस भुइयां ने ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया। चण्डीपुर में तृणमूल प्रार्थी सोहम ने आरोप लगाया- बटन दबाते ही वोट जा रहा भाजपा के खाते में। नंदीग्राम में फंदे से झूलते भाजपाकर्मी की लाश मिली। धारा 144 के बावजूद नंदीग्राम में कई जगह भारी संख्या में लोग इकट्ठा दिखे।