पटना। जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन, बिहार आगामी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 117 वीं जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा। इसका आयोजन सभी जिला मुख्यालयों पर करने की तैयारी है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मौके पर सभी जिला मुख्यालयों में जेपी लोकतंत्र सेनानी लोकनायक के चित्र और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सामूहिक हवन का आयोजन भी करेंगे और जेपी की आत्मा से प्रार्थना करेंगे कि राज्य सरकार को सद्बुद्धि दे, क्योंकि वह 1974 आंदोलन के मुद्दों से भटक गयी है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा के क्षेत्र में अराजक स्थिति जस की तस तो है ही, कानून-व्यवस्था भी चरमरा गयी है और लोग दहशत में जी रहे हैं।
श्री कुशवाहा ने कहा है कि संगठन के सदस्यों का मानना है कि बिहार में सरकार चला रहे जेपी आंदोलन से निकले हमारे साथी सत्ता की चकाचौंध में हमें भूल गए हैं। अन्य राज्यों की तुलना में बिहार के जेपी लोकतंत्र सेनानियों को सबसे कम सम्मान पेंशन और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं और इसमें भी भेदभाव है।
संगठन लगातार इस ओर सरकार का ध्यान दिलाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह अनसुनी कर रही है। इसको लेकर सेनानियों में रोष बढ़ रहा है। संगठन की एक टोली जेपी की जन्मस्थली लाला टोला (सिताब दियारा) भी जाएगी और वहां उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर गांव वालों को बताएगी कि बिहार की सरकार जेपी सेनानियों के साथ कैसा सौतेला व्यवहार कर रही है।
यह भी पढ़ेंः
विदेशी निवेश के लिए भारत बना पसंदीदा देश : राजीव रंजन
बेगूसराय में वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या के बाद गुस्सा
भाजपा का दावा, केंद्र सरकार के प्रयत्नों से गरीबों का जीवन हुआ रौशन
गुटखा उधार नहीं दिया तो मार दी गोली, बेगूसराय की घटना
बिहार को विशेष दर्जे की जरूरत समझाई नीतीश कुमार ने