चोर अध्यापकों की जाएगी नौकरी, छात्रों का पंजीकरण रद्द होगा

0
175
समरस होना ही समर्थ या सामर्थ्यवान भारत की पहचान है। समरसता से मिली ताकत के कारण ही भारत जगत गुरु कहलाया और यही ताकत उसे और आगे ले जाएगी।
समरस होना ही समर्थ या सामर्थ्यवान भारत की पहचान है। समरसता से मिली ताकत के कारण ही भारत जगत गुरु कहलाया और यही ताकत उसे और आगे ले जाएगी।

New Delhi: मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने साहित्यिक चोरी पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों को मंजूरी दे दी है। ऐसे में साहित्यिक चोरी के दोषी पाए गए शोधार्थी का पंजीकरण रद्द हो सकता है और अध्यापकों की नौकरी जा सकती है।

मंत्रालय ने यूजीसी (उच्चतर शिक्षा संस्थानों में अकादमिक सत्यनिष्ठा और साहित्य चोरी की रोकथाम को प्रोत्साहन) विनियम, 2018 को इस हफ्ते अधिसूचित कर दिया। यूजीसी ने इस साल मार्च में अपनी बैठक में नियमन को मंजूरी देते हुए साहित्यिक चोरी (प्लेगरिज्म) के लिए दंड का प्रावधान किया।

- Advertisement -

गजट अधिसूचना के मुताबिक, छात्रों के लिए 10 प्रतिशत तक साहित्यिक चोरी पर कोई दंड का प्रावधान नहीं है, जबकि 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच साहित्यिक चोरी पाए जाने पर छह महीने के भीतर संशोधित शोधपत्र पेश करना होगा। 40 से 60 प्रतिशत समानताएं मिलने पर छात्रों को एक साल के लिए संशोधित पेपर जमा करने से रोक दिया जाएगा। इससे ऊपर के मामले में पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा।

इसी तरह अध्यापकों के लिए भी दंड का प्रावधान किया गया है। दस प्रतिशत से चालीस प्रतिशत समानता पर पांडुलिपि वापस लेने को कहा जाएगा। चालीस से 60 प्रतिशत समानता पर दो वर्ष की अवधि के लिए पीएचडी छात्र का पर्यवेक्षण करने से रोक दिया जाएगा और एक वार्षिक वेतन वृद्धि के अधिकार से वंचित किया जाएगा। 60 प्रतिशत से अधिक समानता पर उनके खिलाफ निलंबन या सेवा समाप्ति का भी कदम उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः साहित्य में सावन का आनंद देखिए नरेश मेहता की नजर से

सरकार के इस कदम से साहित्यिक चोरी पर अंकुश की उम्मीद है। शोधपत्र में चोरी की शिकायतें काफी मिल रही थीं। एक ही पांडुलिपि की सामग्री इधर-उधर कर डाक्टरेट करने-कराने का सुनियोजित खेल चल रहा था। इसमें जितने जिम्मेवार शोधार्थी थे, उससे कम छात्र भी दोषी नहीं थे। हालात इस कदर बिगड़ गये थे कि पीएचडी की डिग्री बेचने का धंधा कई जगहों पर होने लगा था। कुछ चोरियां तो पकड़ में आ जाती थीं, लेकिन ज्यादातर मामले में पता ही नहीं चल पाता था।

यह भी पढ़ेंः मुंबई में दो दिनों तक जम कर हुई व्यंग्य वाणों की वर्षा

- Advertisement -