पटनाः सारे कयासों पर पूर्णविराम लगाते हुए सरकार ने आज केएस द्विवेदी को िबहार के नये डीजीपी के रूप में ज्वाइन कराने की अधिसूचना जारी कर दी। इससे पहले कई नाम हवा में उछले थे। श्री द्विवेदी 1984 बैच के आईपीएस हैं। वह अगले साल रिटायर करेंगे। उनकी जन्मतिथि 1 फरवरी 1959 है।
- Advertisement -

![dgp_ks_dwivedi_2434138_835x547-m[1]](https://www.sarthaksamay.com/wp-content/uploads/2018/02/dgp_ks_dwivedi_2434138_835x547-m1-696x456.jpg)









