राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे सुशील मोदी

0
151
महम्मदपुर नरसंहार के असली साजिशकर्ता राजेश यादव को को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संरक्षण प्राप्त है। सुशील मोदी ने यह आरोप लगाया है।
महम्मदपुर नरसंहार के असली साजिशकर्ता राजेश यादव को को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संरक्षण प्राप्त है। सुशील मोदी ने यह आरोप लगाया है।

पटना। राहुल गांधी के खिलाफ केस करेंगे सुशील मोदी। राहुल ने मोदी सरनेम वाले सभी लोगों को चोर बताकर इस समाज के 1 करोड़ लोगों का अपमान किया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इससे बिहार में मेरी तरह लाखों लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है, इसलिए एक-दो दिन में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। राहुल गांधी ने गत 13 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार में कहा था कि मोदी सरनेम वाले सभी लोग चोर होते हैं।

यह भी पढ़ेंः पटना के पटेल पार्क में दारोगा बहाली के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया

- Advertisement -

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने फोन पर पैरवी कर बैंकों के 13 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये नीरव मोदी के  खाते में पहुंचाये, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्ती के कारण नीरव जेल पहुंच गया और महाराष्ट्र में उसका 50 करोड़ का बंगला डायनामाइट से ध्वस्त कर दिया गया। कांग्रेस ने ही बैंकों को खोखला कर विजय माल्या की झोली भरी, लेकिन चौकीदार मोदी ने उसे मिले कर्ज से ज्यादा की वसूली कर ली। माल्या खुद यह स्वीकार कर चुका है।

यह भी पढ़ेंः BJP ने कहा- झूठ बोलने में राहुल ने सुप्रीम कोर्ट को भी नही बख्शा

चौकीदार ने चोरों को जेल पहुंचाया, जमानत रद करायी, भारत लाने का रास्ता साफ किया और कर्ज वसूली से बैंकों को फिर मजबूत किया।  जिन्होंने बैंकों में सेंध लगवाई, वही अपने गुनाह से बचने के लिए चोर-चोर चिल्ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता ईमानदार चौकीदार को पहले से ज्यादा बहुमत देकर पुरस्कृत करने वाली है।

यह भी पढ़ेंः लेवी नहीं दी तो नक्सलियों ने दाल मिल फूंक दी, धमकी भी दे डाली 

यह भी पढ़ेंः दो दिनों में बिहार में दो हत्याओं से सनसनी, रुग्बी खिलाड़ी की हत्या

सुशील कुमार मोदी व मंगल पाण्डेय 17 को छपरा मेः उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय बेतिया से भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल व वाल्मिकीनगर से जदयू प्रत्याशी वैद्यनाथ प्रसाद महतो, मोतिहारी से भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह, शिवहर से भाजपा प्रत्याशी रमा देवी और महाराजगंज से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नामांकन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंः बारात से लौट रहे थे, सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, 5 घायल

श्री मोदी 10.50 बजे पश्चिम चम्पारण पहुंचेंगे, जहां संजय जायसवान और वैद्यनाथ प्रसाद महतो के नामांकन में शामिल होंगे। साथ ही रमना मैदान में सभा को सम्बोधित करेंगे। 12.25 बजे पूर्वी चम्पारण पहुंचेंगे, जहां राधा मोहन सिंह और रमा देवी के नामांकन में शामिल होंगे और गांधी मैदान में सभा को सम्बोधित करेंगे। 2.15 बजे छपरा पहुंचेंगे, जहां  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नामांकन में शामिल होंगे एवं नगरपालिका के मैदान में सभा को सम्बोधित करेंगे।

यह भी पढ़ेंः जब हिंदी के कमर एतना नाजुक बा, त ओकरा टूटिये जाये में भलाई बा

यह भी पढ़ेंः रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून यानी झारखंड का पलामू

- Advertisement -