पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष ने सुरक्षा मांगी

0
102
पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (PUTA) की उपाध्यक्ष एवं राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा. शेफाली राय
पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (PUTA) की उपाध्यक्ष एवं राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा. शेफाली राय

पटना। पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (PUTA) की उपाध्यक्ष एवं राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा. शेफाली राय ने पटना कॉलेज में सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने पटना कालेज की शिक्षिका स्वाति की गुंडों द्वारा पिटाई की घोर निंदा करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से शिक्षकों की पूर्ण सुरक्षा की माँग की है।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों कुछ गुंडों ने पीएचडी रिज़ल्ट के समय उन्हें भी धमकी दी थी और विभाग के पीछे टीन के डब्बे में पटाखा बम चला कर डराने की कोशिश की थी। इसकी सूचना कुलानुशासक को उन्होंने दी और बाद में पुलिस भी आई। फिर भी गुंडों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

- Advertisement -

डा. राय ने कहा कि हम शिक्षक-शिक्षिकाएं यहाँ पढाने आते हैं, गुंडों से निबटने नहीं। यह काम प्रशासन का है। अगर हमें पूर्ण सुरक्षा नहीं मिली तो हमारे लिये शैक्षणिक कार्य करना मुश्किल होगा। मेरा विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह है कि इस ओर ठोस क़दम उठाये एवं शैक्षणिक परिसर में भयमुक्त वातावरण बनाये। ख़ासकर महिला शिक्षकों की सुरक्षा अति आवश्यक है। उन्होंने छात्र छात्राओं से भी इस मामलों में सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ेंः झारखंड व बंगाल में राज्यसभा चुनाव के लिए घमासान

यह भी पढ़ेंः एम.ओ. मथाई की नेहरू पर लिखी पुस्तक से हटेगा प्रतिबंध?

यह भी पढ़ेंः फूहड़पन, अश्लीलता के कारण लोकगीतों की बदनामीः नीतू

यह भी पढ़ेंः बिहार में राज्यसभा के सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीतेंगे

यह भी पढ़ेंः YES BANK को उबारने में SBI कहीं खुद डूब न जाए !

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार बिहार में इन दिनों कई संकटों से जूझ रहे हैं

यह भी पढ़ेंः बिहार में निर्माण कार्यों पर हो रहा 31 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च

यह भी पढ़ेंः लालू यादव ने कहा- BJP व RSS कोरोना से भी खतरनाक

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार पर भाजपा का साथ भारी पड़ने लगा है, क्या हैं विकल्प

- Advertisement -